हेल्थ

आपका ब्लड ग्रुप बताता है, की आपको दिल से सम्बंधित बीमारियां होंगी या नहीं

A ब्लड ग्रुप वाले लोगों को बहुत ज्यादा कोलेस्ट्रॉल के लिए जाना जाता है, जो कि दिल के दौरे का प्रमुख कारण है । O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में (A,B, AB) ब्लड ग्रुप वाले लोगों में दिल का दौरा पड़ने की संभावना तकरीबन 9 फीसदी ज्यादा रहती है।एक शोध से यह पता चलता है कि वॉन विलेब्रैण्ड फैक्टर (Von Willebrand factor ) की बहुत ज्यादा मात्रा की वजह से खतरा ज्यादा हो जाता है। विलेब्रैण्ड फैक्टर एक रक्त का थक्का जमाने वाला प्रोटीन (Protein) होता है, जो कि थ्रोम्बोटिक प्रक्रिया (Thrombotic process) से जुड़ा हुआ है। A ब्लड ग्रुप वाले लोगों को बहुत ज्यादा कोलेस्ट्रॉल के लिए जाना जाता है, जो कि दिल के दौरे का प्रमुख जोखिम कारक है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि इसके अलावा, गैर ओ-ब्लड ग्रुप वाले लोगों में गैलेक्टिन-3(Galectin-3) की उच्च मात्रा होती है। गैलेक्टिन-3 प्रोटीन सूजन और दिल के मरीजों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।शोध से यह पता चलता है कि गैर-ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में दिल से जुड़े रोगों और दिल का दौरा पड़ने का खतरा 9 फीसदी ज्यादा होता है। इसमें खास तौर से मायोकार्डिल इंफ्रेक्शन(Myocardial Infraction) शामिल है।





इस शोध के लिए दल ने O और गैर-O ब्लड ग्रुप का विश्लेषण किया। इसमें मायोकार्डियल इंफ्रेक्शन (Myocardial Infraction) कोरोनरी धमनी रोग (Coronary artery disease) , हार्ट फेल्योर (heart failure), कार्डियोवैस्कुलर (cardiovascular) घटनाओं का विश्लेषण किया गया। उनहोंने सुझाव दिया, ब्लड ग्रुप (blood group) को दिल के दौरे की रोकथाम, कोलेस्ट्रॉल, उम्र, लिंग और सिस्टोलिक रक्तचाप (Systolic blood pressure)के खतरों के मूल्यांकन में शामिल किया जाना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button