संपादक

प्रकाश भटनागर
प्रकाश भटनागर बीते करीब 35 साल से मध्यप्रदेश में सक्रिय रूप से पत्रकारिता कर रहे हैं। डॉ. हरसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से पत्रकारिता में ‘मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म’ में स्नातक का कोर्स पूरा करने के बाद से ही वह इस क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हैं। प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक देशबंधु के रायपुर एवं भोपाल संस्करण सहित वह दैनिक जागरण एवं दैनिक भास्कर के साथ भी भोपाल में कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वह भोपाल तथा इंदौर से प्रकाशित हिंदी दैनिक एलएन स्टार के संपादक के तौर पर बीते करीब दस साल से सेवाएं दे रहे हैं। पत्रकारिता के लम्बे कार्यकाल में प्रकाश भटनागर ने राजनीतिक एवं प्रशासनिक सहित अपराध जगत की खबरों पर भी लगातार कार्य किया है। पिछले करीब तीन साल से निरंतर प्रकाशित उनका स्तंभ ‘फर्स्ट कॉलम’ पाठकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस कॉलम में सामाजिक साराकारों सहित राजनीतिक एवं सम-सामयिक घटनाक्रमों की विशिष्ट शैली में समीक्षा की जाती है।