ज्योतिष

पति का भला चाहती हैं तो इस दिन इस रंग की चूड़ियां पहने,बदल जाएगी पति की किस्मत

वैदिक ज्योतिष (Vedic astrology) के अनुसार शुक्र ग्रह ही स्त्री की सुन्दरता को निखरता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में सुहागनों के लिए कई नियम बताये गए है । शास्त्र के अनुसार महिलाओं और कांच की चूड़ियों का गहरा जुड़ाव है। चूड़िया महिलाओ के सोलह श्रृंगार में से एक माना जाता है और हमारे हिन्दू धर्म (Hindu religion) में इसे हर सुहागन महिला अपने हाथो में पहनती है और इसे महिलाओं के हाथो की शोभा मानी जाती है साथ ही इसे पतिव्रता होने का प्रतिक भी माना जाता है| लेकिन अगर ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के कुछ उपाय आप अपनी ज़िन्दगी में अपनाये तो आपकी ज़िन्दगी खुशहाल बन सकती है। कांच की चूड़ी का सीधा संबंध चंद्रमा और शुक्र (moon and venus) से होता है। चूड़ी का रंग के कारण भी ग्रह का खास प्रभाव पड़ता है। शास्त्रों के अनुसार अगर महिलाएं इसे विशेष दिन  विशेष रंग  की धारण करें तो उनके जीवन के साथ साथ उनके पति के जीवन में भी सुख,शांति और समृद्धि आ सकती है।  तो आइये जानते है किस दिन कौन  से रंग की चूड़ी पहनना शुभ होगा|

सोमवार (Monday)
सोमवार को नीले या सफेद रंग (blue or white) की चूड़ियां पहनना महिलाओं की सृजनात्मक क्षमता (creative ability) को और अधिक मजबूत बनाता है। वे मानसिक रूप से अधिक सबल बनती हैं।

मंगलवार (Tuesday)
मंगलवार के दिन लाल रंग ( red ) की चूड़ियां पहनने से पूर्व की तुलना में स्थितियों को लेकर बहुत अधिक भ्रम में नहीं पड़तीं हैं। ऐसी महिलाएं विपरीत परिस्थिति में भी संतुलन बनाने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेती हैं और अपने पति के जीवन में आने वाली सभी परेशानियों के सामने ढाल बनकर खड़ी रहती है ।

बुधवार (Wednesday)
बुधवार के दिन हरे रंग (green) की चूड़ी पहनना काफी शुभ होता है, यह बुध गृह को शांत रखकर खुशियां प्रदान करती है।

गुरुवार (Thursday)
गुरुवार के दिन पीली (yellow) कांच की चूड़ियां पहनी जाए तो महिला का चंद्रमा और शुक्र शुभ फलदायक होता है। इसके अलावे ये दोनों ग्रह पीले रंग से जुड़े बृहस्पति ग्रह के साथ मिलकर गजकेसरी योग बनाते हैं। जिससे उनके पति को सफलता और सम्मान मिलता है।

शुक्रवार (Friday)
शुक्रवार देवी माँ का दिन माना गया है इसलिए इस दिन विशेष रूप से लाल रंग (red) की चूड़ी पहनने से घर से दरिद्रता दूर होती है और पति को पैसों की कमी नहीं होती ।

शनिवार (Saturday)
शनिवार के दिन नीले या गहरे रंग (blue or dark) की चूड़ी पहनना अच्छा होगा इससे शनिदेव कृपा बनाये रखेंगे और आपको और आपके पति को सुखी जीवन प्रदान करेंगे ।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button