गैजेट्स

33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo F19s भारत में हुआ लॉन्च

Oppo F19s को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। समें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।Oppo F19s स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह ब्रांड का नया डिवाइस है, जो मिड-प्रीमियम रेंज में आता है। इससे पहले कंपनी Oppo F19 Pro और Pro Plus को भारत में लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन को आप नए फेस्टिव सीजन कलर वेरिएंट- ग्लोइंग गोल्ड में खरीद सकते हैं।अहम खासियतों की बात करें तो फोन दमदार बैटरी और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ उतारा गया है। इसमें AG shimmering sand टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी खास बातें।आइए एक नजर डालते हैं OPPO F19s के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर।

Oppo F19s: कीमत और उपलब्धता
Oppo F19s को भारतीय बाजार में 19,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे Glowing Black और Glowing Gold कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की सेल लॉन्च के साथ ही शुरू हो गई है और इसे Oppo की वेबसाइट के साथ ही Flipkart से भी खरीदा जा सकता है।

Oppo F19s: मिलेंगे कई ऑफर्स
Oppo F19s के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस Axis, Citi और Kotak Bank of Baroda के कार्ड पर यूजर्स को 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ भी स्मार्टफोन को खरीदने का मौका मिल रहा है।

Oppo F19s: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo F19s स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है और इसे Snapdragon 662 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 610 जीपीयू दिया गया है। इसमें 6GB रैम दी गई है जिसे यूजर्स 11GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन सेंसर 64MP का है, जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें यूजर्स को पंच होल कटआउट के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को 33W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button