गैजेट्स

iQOO Z5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च,16GB रैम से लैस है फोन

iQoo Z5 को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है।स्मार्टफोन को पावरफुल Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर पर पेश किया गया है । इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम दिया गया है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन में 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो कि यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मुहैया कराएगी।इसकी कीमत 23,990 रुपये से शुरू है।iQOO के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB रैम के साथ-साथ स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। फोन की सेल Amazon Great Indian Festival के दौरान 3 अक्टूबर से शुरू होगी।आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

iQoo Z5 की भारत में कीमत
iQOO Z5 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 26,990 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन Arctic Dawn और Mystic Space कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की सेल 2 अक्टूबर को शुरू होगी और यूजर्स इसे Amazon Great Indian Festival के दौरान खरीद सकेंगे। जहां यूजर्स को HDFC Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का ऑफ मिलेगा. इसके अलावा नो कोस्ट ईएमआई विकल्प की भी सुविधा दी जा रही है।

स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है। इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा
iQOO Z5 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए iQOO Z5 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इनसे होगा मुकाबला
iQOO Z5 स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus, Samsung, Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स के साथ होगा। फेस्टिव सीजन में ये कंपनियां कई नए फोन बाजार में लेकर आने वाली हैं। ये फोन इसी महीने भारत में भी लॉन्च हो सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button