आजकल लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर जमकर पैसा खर्च करने में कोई कोताही नहीं बरतते है, उसके बाद भी चोरियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में टेंडा एक नया 360 कैमरा लेकर आया है, जिसका कोई तोड़ इस वक्त सिक्युरिटी कैमरा इंडस्ट्री नहीं है।
भोपाल – अपने घर लगाईए Tenda HD 1080P स्मार्ट AI सिक्योरिटी कैमरा- CP3 को सुरक्षा की बात भूल जाईए। जी हां घर को सुरक्षा को और ज्यादा तगड़ा बनाने के लिए Tenda ने फुल HD 1080P स्मार्ट AI सिक्योरिटी कैमरा- CP3 को हाल ही बाजार में लॉन्च किया है। इसमें AI बेस्ड सिक्योरिटी कैमरा है, जो उपयोगकर्ता को HD 1080P इमेज सेंसर के ईमेज उपलब्ध करवाता है। साथ ही यह रोटेट, पैन और टिल्ट फंक्शन्स के साथ घर, ऑफिस में भी 360 डिग्री कवरेज देता है। Tenda का यह नया लॉन्च कैमरा 2-वे फुल ड्युपलेक्स के साथ ही ऑडियो कम्युनिकेशन सिस्टम, स्मार्ट मोशन डिटेक्शन और ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आता है। इसे घर, ऑफिस, क्लासरूम, दुकानों या किसी भी छोटे स्थान पर भी लगाया जा सकता है। Tenda ने इसकी कीमत 2999 रुपये रखी है।
शानदार फीचर्स से लैस है कैमरा
CP3 में फ्लैश लाईट्स और तेज अलार्म का फीचर है, इसके सात ही सर्विलान्स एरिया में किसी भी तरह का मुवमेन्ट होते ही यह कैमरा तत्काल एक्शन में आ जाता है। कैमरा किसी तरह की मुवमेन्ट या घुसपैठ को डिटेक्ट करता है, इसके साउण्ड और लाईट्स, अलार्म बंद हो जाते हैं और आपको स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन अलर्ट मिल जाता है।
मोशन डिटेक्शन
इसके साथ ही Tenda का CP3 आर्टीफिशियल मैकेनिज़्म से लैस है, इस फीचर में जो इंसान की बॉडी शरीर के आकार और मुवमेन्ट को 100 फीसदी सटीकता से पहचान लेता है। साथ ही हर तरह की संदिग्ध गतिविधि को यह तुरंत डिटेक्ट कर अलार्म बजा देता है।