खेल

उत्साह में टीम इंडिया: दूसरा वनडे भी जीतकर कायम रखना चाहेगी पुराना रिकॉर्ड

खेल : कोलंबो। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर गई टीम इंडिया अपना पहला एक दिवसीय मैच जीतकर अति उत्साह में नजर आ रही है। इस बीच आज दूसरा और निणार्यक मैच कोलंबो (Kolmbo) के प्रेमदासा स्टेडियम (Premadasa Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में भी टीम इंडिया (Team India) पहले मैच की तरह दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में कब्जा करने का प्रयास करेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.00 बजे से खेला जाएगा।

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम अपना मैच जीतकर 1.0 की बढ़त बनाए हुए है। कप्तान शिखर धवन 86 रनों के दम पर भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को सात विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम के पास लगातार दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका में अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने का बेहतरीन मौका है। टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट (ODI format) में 2012 से श्रीलंका में अपराजय रही है। वह 24 जुलाई, 2012 के बाद श्रीलंका में एक भी वनडे मैच नहीं हारी है। भारतीय टीम श्रीलंकाई की जमीन लगातार 9 एक दिवसीय मैचों में जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बना चुकी है।





टीम इंडिया के अलावा किसी भी टीम ने श्रीलंका में लगातार इतने मैच नहीं जीते हैं। टीम इंडिया के पास श्रीलंका को सीरीज के दूसरे वनडे में हराकर लगातर दसवीं जीत करने का मौका है। भारतीय टीम ने इससे पहले 2017 में श्रीलंका का दौरा किया था। तब उसने मेजबान टीम को वनडे सीरीज में 5-0 से हराया था। टीम इंडिया के श्रीलंका में ओवरआल रिकॉर्ड (overall record) की बात करें तो ये शानदार रहा है।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए