प्रमुख खबरें

पेगासस जासूसी विवाद पर विपक्ष का सदन में जोरदार हंगामा: कार्यवाही 2 बजे तक लिए स्थगित

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। मानसून सत्र के दूसरे दिन 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus spy controversy) को लेकर राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके कारण सिर्फ चार मिनट बाद ही लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि मानसून सत्र का पहला दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया था।

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से मोदी सरकार (Modi government) को घेरने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसीलिए आज शाम को स्वास्थ्य सचिव की ओर दी जाने वाली प्रजेंटेशन (presentation) को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, ‘पहले डिस्कसन उसके बाद प्रेजेंटेशन। अगर वे डिस्कसन नहीं चाहते और सभी सांसदों को प्रेजेंटेशन देना है तो सेंट्रल हाल में दें। अगर कोविड (Covid) की वजह से आप एक ही जगह नहीं बैठा सकते तो दो दिन कर सकते हैं या सुबह शाम एक दिन में भी कर सकते हैं।’





मॉनसून सत्र का आगाज आज भी हंगामे के साथ हुआ है। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सदन में मंत्रियों का परिचय तक नहीं करा पाए। फोन टैपिंग (phone tapping) के जरिए जासूसी का मामला ही पहले दिन छाया रहा। वहीं, कोरोना (Corona) की भीषण त्रासदी (gruesome tragedy), किसान आंदोलन (Farmers Movement), महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के दाम, चीन और रफाल (Rafale) जैसे मुद्दों पर बवाल बाकी है।

सरकार और पेगासस मुद्दे के बीच कोई संबंध नहीं
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने कहा है कि सरकार और पेगासस मुद्दे के बीच कोई संबंध नहीं है। फिर भी यदि विपक्ष के नेता उचित प्रक्रिया के माध्यम से इस मुद्दे को उठाना चाहते हैं तो उठाएं। इस मुद्दे पर पहले ही संचार मंत्री अश्निनी वैष्णव बयान दे चुके हैं। वहीं पेगासस जासूसी विवाद पर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास टीएमसी सांसदों ने प्रदर्शन किया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button