गैजेट्स

Twitter ने फिर शुरू किया वेरिफिकेशन प्रोसेस,यूजर्स ऐसे करें आवेदन

करीब तीन साल के इंतजार के बाद Twitter ने वेरिफिकेशन एप्लीकेशन प्रोसेस (Verification application process) को दोबारा लॉन्च कर दिया है। जिसके जरिए अब यूजर्स फिर से ब्लू टिक (Blue tick) के लिए अप्लाई कर पाएंगे। Twitter ने कहा है कि नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया जल्द ही सभी के लिए जारी कर दी जाएगी । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2017 में वेरिफिकेशन प्रोसेस को बंद कर दिया गया था। आने वाले हफ्तों में अब यह फिर से शुरू होने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि हम बेहद खुश हैं कि हम वेरिफिकेशन आवेदन प्रक्रिया (Verification application process) को दोबारा शुरू कर रहे है। यहां हम आपको बताएंगे इसका पूरा प्रोसेस।

किन लोगों का अकाउंट वेरिफिकेशन होगा? (Who will have an account verification?)
ट्विटर ने साफ तौर पर कहा है कि शुरुआती चरण में छह तरह के अकाउंट का वेरिफिकेशन होगा
1. सरकार (Government)
2. कंपनियां, ब्रांड और संगठन (Companies, Brands and Organizations)
3. समाचार संगठन और पत्रकार (News organization and journalist)
4. मनोरंजन (entertainment)
5. स्पोर्ट्स और गेमिंग (Sports and gaming)
6. एक्टिविस्ट, ऑर्गनाइजर या अन्य प्रभावशाली व्यक्ति (Activist, Organizer or other influential person)

ऐसे करें ब्लू टिक के लिए अप्लाई (This is how to apply for blue tick)
अगर आप भी Twitter पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपना अकाउंट वेरिफाई करवाना होगा। इसके लिए कंपनी की कुछ नियम मानने होंगे।
इसके लिए आपको अपने अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर अप्लाई करना होगा।
Twitter वेरिफाई होने के लिए आपके अकाउंट में स्पष्ट नाम होना चाहिए. साथ ही प्रोफाइल पिक्चर (Profile picture) होना भी जरूरी है।
इसके अलावा Twitter पर आपका वेरिफाइड मोबाइल नंबर (Verified mobile number), ई-मेल आईडी और कंपनी या ब्रांड की जानकारी होनी चाहिए।
सबसे जरूरी बात है कि यदि आपका अकाउंट पिछले 6 महीने से एक्टिव है तभी आप वेरिफाई के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको verification.twitter.com पर जाकर यह स्पष्ट करना होगा कि आाप ऐसा क्या काम करते हैं जिसके लिए आपके अकाउंट को वेरिफाई किया जाए।
अप्लाई के ​के बाद Twitter आपके अकाउंट की पूरी जांच करेगा और इसके बाद ही आपका अकाउंट वेरि​फाई किया जाएगा।

अकाउंट कंप्लीट होना चाहिए (Account should be complete)
Twitter के मुताबिक वेरिफिकेशन पॉलिसी के मुताबिक आवेदन करने से पहले ये चेक कर लें की आपका अकाउंट कंप्लीट है। प्रोफाइल नेम, आपका अकाउंट कंप्लीट है, प्रोफाइल नेम, इमेज और ईमेल आईडी या फोन नंबर वेरिफाइड होना चाहिए. पिछले छह महीने से अकाउंट ऐक्टिव होना चाहिए और मेक श्योर कर ले की आपके ट्वीट ट्विटर के पॉलिसी का उल्लंघन न करते हों।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button