हेल्थ

चेहरे के पुराने दाग-धब्बे के निशानों को ठीक कर देता है शहद

  • चेहरे पर ऐसे लगाएं शहद जिस से चमक उठे आप का चेहरा

भोपाल। हर लड़की का ख्वाब होता है की उसका चेहरा भी चाँद की रोशनी जैसा चमके , कई के चेहरे पर ग्लो तो होता है लेकिन दाग और झाई से नेचुरल सुंदरता को कुछ हो जाती है । दाग-धब्बे दूर करने के लिए हर कोई न जाने कितने जतन करती हैं लेकिन उसके बाद भी निशान नहीं जाते । आज हम आपको इस समस्या से हमेशा के लिए निजात दिलाने के लिए उपाय बता रहे हैं जिससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे जरूर साफ हो जाएंगेl वैसे तो शहद (Honey) सेहत के लिहाज से भी बहुत गुदकारी होता है लेकिन आप को ये नहीं पता की ये ब्यूटी सीक्रेट्स के लिए भी इस्तेमाल किया जाता हैl आइए, जानते हैं इसके गुण-

गुणों से भरा होता है शहद
शहद ज़रूरी पोषक तत्वों, खनिजों और विटामिन ( (vitamin)) का भंडार है। शहद (honey ) में मुख्य रुप में फ्रक्टोज ( Fructose) पाया जाता है। इसके अलावा इसमें कार्बोहाइड्रेट, (Carbohydrate) , , विटामिन बी-6, ( Vitamin B6 ) विटामिन सी और एमिनो एसिड(Amino acid ) भी पाए जाते हैं। यह कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) का भी प्राकृतिक स्रोत है, इसलिए इसके सेवन से शरीर में शक्ति, स्फूर्ति और ऊर्जा आती है और यह रोगों से लड़ने के लिए शरीर को शक्ति देता है। शहद में मौजूद एंटीसेप्टिक (antiseptic) गुण जले हुए हिस्से को जल्दी ठीक करते हैं और त्वचा को संक्रमण से भी बचाते हैं।





पुराने दाग-धब्बों पर कारगर
शहद त्वचा में निखार लाने में भी मदद करती है। शहद (honey) में ऐसे गुण होते हैं जो आस पास की नमी को सोख लेती है और त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करती है। जिन लोगों की त्वचा बहुत रुखी होती है उन्हें अपनी त्वचा को नम बनाये रखने के लिए शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि त्वचा में निखार लाने के लिए इसे खाने की बजाय इसे त्वचा पर लगाया जाता है। त्वचा के लिए आप कई तरीकों से शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम उपयोग की कुछ प्रमुख विधियाँ बता रहे हैं:




  • शहद को मलाई, चंदन और बेसन के साथ मिलाकर फेस पैक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह चेहरे की अशुद्धियों को हटाता है और त्वचा को मुलायम और चिकना भी बनाता है।
  • एक चम्मच शहद लें और इसे त्वचा के रुखे हिस्से पर लगाएं। 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे एक हफ्ते में कम से कम तीन बार प्रयोग करें।
  • रात में सोने से पहले शहद (honey की थोड़ी सी मात्रा लेकर सीधे मुंहासे पर लगाएं और रात भर के लिए सूखने दें। अगली सुबह इसे ठंडे पानी से धो लें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button