अटपटी

तेंदुए की खाल जैसे बाल, बढ़ा Leopard print highlights का बड़ा क्रेज

भोपाल। कहा जाता है फैशन वह जो हमेशा बदलता रहे, अभी तक लेपर्ड यानी तेंदुआ प्रिंट (Leopard print) को कई तरह की ड्रेसस (dresses) में देखा होगा। लेपर्ड प्रिंट हाईलाइट्स हेयर (Leopard Print Highlights Hairh) का इन दिनों क्रेज बढ़ रहा है , हमारे शहर के एक्सपर्ट्स भी हमेशा नया और ऐसा लाने की कोशिश करते हैं हेयर एक्सपर्ट (hair expert) शुभाम श्रीवास्तव का कहना है की कॉलेज गोइंग गर्ल्स इसे ज्यादा पसंद कर रही है क्योंकि उन्हे कॉलेज की भीड़ में अलग जो लगना होता है कई लड़कियों का कहना है इसमें हम एक दम बिंदास लगते हैं। वही हेयर एक्सपर्ट शुभाम बताते है कि इस तरह के बालों को हाईलाइट्स ( Highlights) करने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। तब जा कर ये डिजाइन पूरा होता है। क्योंकि इसमें एक छूटी सी चूक भी पूरा डिजाइन खराब कर सकती है।





पहले बालो को किया जाता है प्री लाइट
कोई भी फैशन करना आसान नहीं होता सुंदर दिखने के लिए भी मेहनत करनी पड़ती है। तब जा कर आप भीड़ में अलग लगते हो … इस लेपर्ड प्रिंट हाईलाइट्स हेयर तैयार होते हैं। शुभम कहते हैं कि इसके लिए पहले बालों के साथ प्री लाइटनिंग की जाती है उसके बाद ही हम इस डिजाइन पर काम करते हैं। फिर जाकर बालों में लेपर्ड प्रिंट डिजाइन को पूरे बालों में न करके एक एक पार्ट को सिलेक्ट ( select) कर किया जाता है। यह पूरा डिजाइन ब्रश से किया जाता है । ये डिजाइन परमानेंट (permanent) होता है।

एक स्ट्रीक्स की कीमत
शुभम ने बताया कि वैसे तो इस में जो कलर (colour) यूज किए जाते है वो काफी महंगे होते हैं और इस डिजाइन के एक स्ट्रीक्स (Streax) की कीमत 2,500 रुपए होती है। यह लुक गर्मियों के अनुसार बहुत अच्छा होता है कई गर्ल्स जिन्होंने इसे कराया है उनका कहना है कि यह काफी कूल लगता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button