उर्फी जावेद को देखकर फैंस बोलें नीचे कुछ नहीं पहना है क्या….

मुंबई – सोशल मीडिया पर सुर्खियों बंटोरने के इन दिनों क्या क्या नहीं हो रहा है। यंगस्टर्स को अलग करने की कोशिश में कुछ ज्यादा ही अलग कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे है उर्फी जावेद। वही उर्फी जावेद जो इस तरह के कपड़े पहनकर सबके सामने आती है जिन्हें देखकर कुछ तो अपनी आँख बंद कर इधर उधर देखने लगते हैं, तो कुछ लोग आँखें फाड़ फाड़कर जो नहीं देखना चाहिए वहीं देखने की कोशिश करते है। लोगों की भी गलती नहीं है जब देखने वाले को दिक्कत नहीं है तो देखने वाले को क्यों हो।
उर्फी जावेद के खूब हो रहे है चर्चा
सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद ने इस बार अपनी ड्रेस के साथ कुछ ज्यादा ही एक्सपरिमेंट आ फिर कहें ऐसा कारनामा कर दिया है जिसके खूब चर्चे हो रहे है। दरअसल, उर्फी ने अपना लेटेस्ट लुक वीडियो पोस्ट कर इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया है। इस लुक में उर्फी जावेद ब्रा के साथ नीचे एक पारदर्शी कपड़ा लपेटा हैं। पारदर्शी कपड़े को लपेटने के कारण वे ट्रोल भी रही है एक यूजर ने लिखा है कि नीचे कुछ पहना नहीं है या फिर जानबूझकर सब कुछ दिखाना है। इस पोस्ट में उर्फी कोई नॉर्मल नहीं बल्कि बेहद खास ब्रालेट के साथ नजर आ रही है। उर्फी ने एनमिल शैल को कलर कर उसे डोरी की मदद के बांधकर एक्ट्रेस मे ब्रा तैयार की है.
https://www.instagram.com/reel/CdZ_EkQoJG8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5ab52506-1316-4118-98fe-5a06fea77e4f
समंदर किनारे नजर आ रही है उर्फी
सोशल मीडिया पर ज्यादा फोकस करने वाली उर्फी ने अपने फैंस के लिए देखाने के लिए पैरों में पारदर्शी कपड़ा लपेटा हुआ है. समंदर किनारे लेटेस्ट फोटोशूट में उर्फी जावेद बेहद बिंदास अंदाज में अपना ये लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। जावेद का यह वीडियो पोस्ट करते ही इंटरनेट पर छा गया है और फैंस के साथ फैशन एक्सपर्स्ट को भी उर्फी का ये एक्सपेरिमेंट काफी पसंद आ रहा है.