हाथ धोकर केजरीवाल के पीछे पड़े बग्गा

नयी दिल्ली। पंजाब(Punjab), हरियाणा (Haryana) और दिल्ली (Delhi) पुलिस के बीच की खींचतान के प्रमुख चेहरे तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बुधवार को कहा कि वह पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के वादे के बारे में आम आदमी पार्टी (आप) (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते रहेंगे।
आप दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है तथा केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में और भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) पंजाब में मुख्यमंत्री हैं।
बग्गा ने कहा, ‘‘मैं केजरीवाल से सवाल पूछता रहूंगा चाहे मेरे खिलाफ एक मामला दर्ज हो या 1000 मामले।’’
भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें हाल में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया क्योंकि उन्होंने केजरीवाल से पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और राज्य में मादक पदार्थ का धंधा करने वालों एवं खालिस्तानी (Khalistan) अलगाववादियों पर लगाम कसने के उनके वादे के बारे में पूछा था।