गैजेट्स

Realme Narzo 30 18 मई को खास फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

रियलमी नार्ज़ो 30 (Realme Narzo 30) 18 मई को लॉन्च (Launch) किया जाने वाला है। हालाँकि आपको यह भी बता देते है कि रियलमी नार्ज़ो 30( Realme Narzo 30) सीरीज को मलेशिया (Malaysia) में पेश किया जाना है। लेकिन इसके बाद रियलमी नार्ज़ो 30 (Realme Narzo 30) को इंडिया के अलावा अन्य कई बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा । लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। ऐसा भी कह सकते है कि टीज़र सामने आया है जिसमें पता चला है की फोन में आपको कुछ सबसे अच्छे स्पेक्स (Specs) मिलने वाले हैं। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple camera setup) दिया जाएगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा होगा। इस मोबाइल फोन में आपको एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन (Refresh rate screen) और एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है, यह जानकारी कंपनी की ओर से सामने आई है। जानें किन फीचर्स और कीमत में आएगा ये फोन.

Realme अपनी Narzo 30 series के अंदर अपना तीसरा फोन लॉन्च करने वाला है। रियलमी ने घोषणा की है कि स्मार्टफोन को 18 मई को लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च दोपहर 12 बजे शुरू होगा। रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी नार्ज़ो 30 में 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्पले दिखाई गई है जिसमें 580 निट्स की ब्राइटनेस है। इसके अलावा इसमें MediaTek Helio G95 SoC की चिप होगी और एक गैर अधिकारिक अनबॉक्सिगं वीडियो के मुताबिक इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी।

5000mAh की बैटरी मिलेगी (5000mAh battery will be available)
मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले नए फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। साथ ही इसमें 30W का डार्ट चार्जर (Dart charger) भी दिया जाने की बात कही गई है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी इसके भारत लॉन्च के बारे में रियलमी इंडिया की ओर से भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कीमत (cost) की बात करें तो माना जा रहा है कि इस फोन को 12,999 रुपये से 14,999 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button