गैजेट्स

सुपर फास्ट चार्जिंग वाला Oppo Find X5 Smart Phone जल्द होगा लॉन्च,जानें खूबी

चीनी ब्रांड OPPO जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन, Oppo Find X5 लॉन्च करने जा रहा है।  जहां कंपनी की ओर इस फोन के बारे में कई जानकारी सामने नहीं आई है, ओप्पो का यह स्मार्टफोन Dimensity 9000 चिपसेट, 8GB/12GB तक रैम दिया गया है। वहीं Oppo Find X5 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग दिया गया है। यहां हम आपको अपकमिंग OPPO Find X5 स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

जल्द लॉन्च हो सकता है Oppo का यह स्मार्टफोन
लीक्स और उड़ती खबरों के हिसाब से ओप्पो जल्द ही मार्केट में Oppo Find X5 और उसके साथ Find X5 Pro और Find X5 Lite भी लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन इस फोन के बारे में कई सारे फीचर्स लीक हुए हैं। कहा जा रहा है कि Oppo Find X5 एक जबरदस्त बैटरी लीगे के साथ ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है। आइए इसके फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Oppo Find X5 की कीमत
लीक्स के मुताबिक Oppo Find X5 का 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 4,499 युआन (करीब 52,600 रुपये) का हो सकता है और इसके दूसरे यानी 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 4,999 युआन (लगभग 58,400 रुपये) हो सकती है।

Oppo Find X5 का डिस्प्ले और स्टोरेज
ओप्पो का यह स्मार्टफोन 6.78-इंच के E4 एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसे सैमसंग की LTPO 2.0 तकनीक ने बनाया हो सकता है। 10bit कलर डेप्थ के साथ आपको इस स्मार्टफोन में 120Hz का डाइनैमिक रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है। स्टोरेज की बात करें तो Oppo Find X5 तो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है, पहला 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ और दूसरा 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ।

जबरदस्त है इस स्मार्टफोन की बैटरी
जिस फीचर की वजह से इस फोन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो इसकी जबरदस्त बैटरी है। खबरों की मानें तो Oppo Find X5 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इस बैटरी कपैसिटी के साथ यूजर्स को इस फोन में 80W का SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W की AirVOOC वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

ओप्पो के लेटेस्ट फोन का कैमरा
ओओपो का यह स्मार्टफोन एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के फीचर वाला 50MP का सोनी IMX766 प्राइमेरी कैमरा, 50MP का सोनी IMX766 अल्ट्रा-वाइड लेन्स और 2x ऑप्टिकल जूम और OIS के फीचर वाला 12MP का सैमसंग S5K3M5 टेलीफोटो सेन्सर शामिल हो सकता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button