गैजेट्स

Nokia का पहला एंड्रॉयड टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च,जानिए स्पेसिफिकेशन्स

Nokia Tab T20 टैबलेट भारत में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का पहला एंड्राइड टैबलेट है (Tablet in India) और इसमें कई खास फीचर्स मौजूद है। Nokia Tab T20 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें 8200 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह क्रिस्टल क्लियर 2K स्क्रीन के साथ उतारा गया है। यह वाई-फाई और एलटीई दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें नॉइस कैंसिलेशन के साथ ड्यूल माइक्रोफोन्स उपलब्ध कराए गए हैं। अगर आप एक दमदार टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप इसे Flipkart से भी खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर्स और फीचर्स की डिटेल्स।

Nokia T20 Tablet: कीमत और उपलब्धता
Nokia T20 Tablet आज से बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस टैबलेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Nokia T20 Tablet: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nokia T20 Tablet एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसमें 10.4 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2,000 x 1,200 पिक्सल है। इस टैबलेट को octa-core Unisoc T610 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 4GB रैम दी गई है. जो कि 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है। इसके अलावा टैबलेट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 512GB तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।

Nokia T20 Tablet में यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो कि एलईडी फ्लैश के साथ आता है। एलईडी फ्लैश की मदद से यूजर्स लो लाइट में भी शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर्स और नॉइस कैंसिलेशन के लिए ड्यूल माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,200mAh की बैटरी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button