इंदौरखेल

MP क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इंदौर के होलकर स्टेडियम में इस दिन भिड़ेंगी यह दो टीमें

न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत दौरे पर आएगी, जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे क्रिकेट मैच की श्रृंखला होगी, जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंदौर। मध्यप्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। खुशखबरी बड़ी यह है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला इखेलों की नगरी कहे जाने वाले इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच यह मुकाबला 24 जनवरी को देखने को मिलेगा। दोनों देशों के बीच होने वाले वनडे सीरीज का शेड्यूल जारी जारी होने के बाद महा मुकाबले के लिए एमपीसीए की ओर से स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत दौरे पर आएगी, जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे क्रिकेट मैच की श्रृंखला होगी, जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इंदौर में इससे पहले भी क्रिकेट के मुकाबले हो चुके हैं जिसमें भारतीय टीम ने अच्छा खासा प्रदर्शन किया है।

मप्र के ग्वालियर और इंदौर में होते हैं अंतरराष्ट्रीय मैच
मध्यप्रदेश में इससे पहले भी क्रिकेट के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें अलग-अलग देशों की टीम ने आकर यहां मुकाबले खेले हैं। मुख्य रूप से ग्वालियर और इंदौर स्थित स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों को देखने मिले हैं, जहां इन मैचों में कई अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड भी खिलाड़ियों की ओर से बनाए गए हैं। इन सभी मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, इतना ही नहीं इंदौर के स्टेडियम में आईपीएल के क्रिकेट मैच भी संपन्न हो चुके हैं।

व्यवस्थाओं पर बारीकी से ध्यान देता है एमपीसीए
मध्यप्रदेश में क्रिकेट के सभी मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न कराए गए हैं, जहां पिच से लेकर मैदान की हर एक व्यवस्था को लेकर एमपीसीए बारीकी से ध्यान देता है। साथ ही मुकाबलों में अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड भी कायम हुए हैं, जो क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखे गए हैं। वहीं अब आने वाले दिनों में एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर में न्यूजीलैंड और भारतीय टीम के बीच क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button