इंदौर

इंदौर में सीएम का पुतला जलाने पर कांग्रेसियों के खिलाफ केस, विरोध में डीआईजी आॅफिस पहुंचे कई नेता

इंदौर। हनीट्रैप का जिन्न (Genie of honeytrap) बोतल से एक बार फिर से बाहर क्या निकला प्रदेश की राजनीति (Politics) में फिर से भूचाल आ गया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा दिए गए आग लगाने वाले और इंडियन वेरियंट (Indian variant) वाले बयान पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में FIR दर्ज करवाई वही कई शहरों में उनका पुतला भी फूंका गया।

उधर इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का पुतला दहन किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) और पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके विरोध में मंगलवार को कई कांग्रेसी DIG आफिस पहुंचे। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा (Sajjan Verma) की अगुवाई में पहुंचे कांग्रेसियों ने भाजपाईयों पर भी FIR दर्ज करने की मांग की।





इसके विरोध में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा समेत विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी DIG से मिलने पहुंचे। एक पक्षीय कार्रवाई को गलत ठहराते हुए भाजपा नेताओं (BJP leaders) के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) द्वारा सोमवार को कोरोना की दूसरी लहर को चाइना का वायरस वार बताने पर भी सज्जन सिंह वर्मा ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि यह बात तो दुनिया का बच्चा बच्चा जानता है कि कोविड 19 चाइना की देन है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button