हेल्थ

कान में दर्द से राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपचार,तुरंत मिलेगा आराम

हमारे शरीर के किसी भी अंग में अगर जरा सा भी दर्द रहता है तो फिर कोई भी काम में मन नही लगता। और फिर ये दर्द आधी रात में हो जाए तो नींद गायब हो जाती है। वैसे तो दर्द कोई भी अच्छ नही होता लेकिन कान में दर्द काफी पीड़ादायक होता है। कानों में मैल जम जाने की वजह से, साइनस इंफेक्शन या फिर कैविटीज की वजह से कानों में दर्द की समस्या पैदा होती है। ये दर्द हल्का और तेज भी हो सकता है। इयर इंफेक्शन के अलावा और भी कई वजहों से कान में दर्द होता है। अगर आपके पास कोई दवा नहीं है तो आप घर में मौजूद कुछ चीजों से तुरंत दर्द से राहत पा सकते हैं।

क्यूं होता है कान में दर्द?
कान का दर्द के मुख्य कारण सामान्य सर्दी, नाक के मार्ग में रुकावट, कान के अंदर की शारीरिक क्षति, साइनस संक्रमण, कैविटी, ईयरड्रम में छेद, ईयर वैक्स, टॉन्सिलिटिस , मध्य कान में तरल पदार्थ का निर्माण होना हो सकता है।

कान दर्द के लक्षण-
कभी-कभी कान में दर्द होने की वजह से ठीक से सुनाई नहीं देता है। कुछ लोगों के कान से तरल पदार्थ भी निकलता है। कान दर्द की वजह से बच्चों में रुक-रुक सुनाई देना, बुखार आना, सोने में दिक्कत, कान में खिंचाव, चिड़चिड़ापन, सिर दर्द और भूख में कमी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

कान में दर्द के कारण – Causes of Earache Hindi

जबड़े का गठिया
कम समय तक कान में संक्रमण
लंबे समय तक कान में संक्रमण
कान में किसी प्रकार की चोट
इयर वैक्स का अधिक जमाव या कान में किसी चीज का फंस जाना
कान के पर्दे में छेद होना

ऑलिव ऑयल
अगर आपको कान में दर्द है और सहन कर पाना मुश्किल है तो ऑलिव आयल का इस्तेमाल आपको कान दर्द से तुरंत राहत दे सकता है। इसके लिए ऑलिव आयल को हल्का गर्म कर लें। इसकी दो से तीन बूंद कान में डालें या फिर कॉटन की बढ़ की मदद से तेल को कान में लगा लें।

लहसुन
अगर कान दर्द संक्रमण की वजह से है तो लहसुन का इस्तेमाल आपको राहत देगा। लहसुन की एक या दो कली को तिल के तेल में गर्म करें। इसे ठंडा होने दें जब यह तेल ठंडा हो जाए तो इसकी एक या दो बूंद कान में डालिए। ऐसा करने से कान दर्द से राहत मिलेगा।

प्याज का रस
तुलसी की तरह प्याज का रस भी कान दर्द हटाने में मदद करता है। इसके लिए प्याज का रस निकालकर उसे हल्का गर्म करें। फिर इसकु 2-3 बूंदें कान में डालें।

गर्म पानी
कान में गर्माहट मिलने पर आराम महसूस होता है, इसके लिए हॉट वाटर बोतल को कपड़े में लपेटकर कान किए आस- पास रखें फायदा होगा।

नीम और तुलसी की पत्तियां
इन दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है। कान दर्द होने पर इन दोनों पतियों का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है। इन दोनों को ही इस्तेमाल करने का तरीका एक ही है। इसके लिए कुछ पतियों को हाथ से मसलकर उसका रस निकाल इसकी एक या दो बूंद कान में डालें। इससे कान दर्द से राहत मिलेगा।

मेथी
आप कान दर्द से छुटकारा पाने के लिए मेथी का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए मेथी दाना को पीसकर इसमें गाय का दूध मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं। फिर इसकी कुछ बूंदें कान में डालें। इससे कान दर्द व इंफेक्शन की समस्या दूर कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।

अदरक
अदरक केवल खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता है बल्कि इसके कई चिकित्सीय लाभ भी हैं। इसमें एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो दर्द को कम करने में मदद कर करते हैं। बस कान के बाहरी हिस्से के आसपास गर्म अदरक का रस लगायें। इसे सीधे कान में डालने से बचें।

मालिश
दर्द से राहत पाने के लिए आप मसाज भी कर सकते हैं। इसके लिए चबाने वाली मांसपेशियों से शुरू करते हुए धीरे से दबाव डालकर कानों के पीछे, गर्दन को नीचे की ओर ले जाते हुए, और फिर सामने की ओर मालिश करें। इस तरह की मालिश कान के संक्रमण और अतिरिक्त तरल पदार्थ के कारण होने वाले दर्द को शांत करने में मदद कर सकती है, जिससे बेचैनी को बढ़ने से रोका जा सकता है।

ठंडी और गर्म सिकाई
दर्द से राहत के लिए ठंडी और गर्म सिकाई ली जा सकती है। गर्म और ठंडे पैड को 10-10 मिनट के लिए अपने कान पर रखें। इस पद्धति का उपयोग वयस्कों और बच्चों में किया जा सकता है। बच्चों के कानों पर सीधे बर्फ लगाने से बचना चाहिए। हीटिंग पैड की गर्मी को बहुत अधिक नहीं रखना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button