मध्यप्रदेश

सिंधिया को केन्द्र से मिलेगा इनाम!: मोदी कैबिनेट में बनाए जा सकते हैं रेल मंत्री

मध्य प्रदेश: भोपाल। मध्यप्रदेश (Madya pradesh) में करीब डेढ़ साल पहले कांग्रेस (Congress) की सरकार गिरवाकर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का केन्द्र में मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है और सरकार अपनी कैबिनेट (Cabinet) में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं मोदी सरकार (Modi government) के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे हो चुके हैं इसलिए पीएम मोदी अब पहले से बने मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा कर मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी कर रहे हैं।

मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ बैठक भी की थी। इसके बाद ही सिंधियों समर्थकों को आस जागी है कि महाराज को जल्द ही मोदी की टीम में जगह मिल सकती है। सिंधिया समर्थक (Scindia supporters) एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सिंधिया को रेलवे की कमान मिल सकती है। हालांकि उन्हें शहरी विकास या मानव संसाधन जैसे अहम मंत्रालय दिए जाने की भी चर्चा है। उन्हें भाजपा में शामिल हुए 15 महीने हो चुके हैं। अब भाजपा उनसे किया वादा पूरा करने जा रही है। इसके संकेत दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक हैं।





भाजपा का फोकस नई लीडरशिप पर
सूत्रों की मानें, तो भाजपा का फोकस अब पार्टी में यूथ लीडरशिप (youth leadership) को डेवलप करना है। इसे ध्यान में रखते हुए मोदी मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश कोटे से ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सवार्नंद सोनोवाल, ओडिशा के बैजयंत पांडा, महाराष्ट्र से देवेंद्र फडनवीस सहित कई युवा चेहरों को मौका मिल सकता है।

पहले टर्म में 6 महीने में हो गया था कैबिनेट विस्तार
पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने 6 महीने में ही कैबिनेट का विस्तार कर दिया था और मंत्रियों की संख्या 45 से बढ़ाकर 66 कर दी थी। इसके बाद सरकार के 2 साल पूरे होने के कुछ महीने बाद ही जुलाई 2016 में मोदी ने फिर कैबिनेट में फेरबदल कर मंत्रियों की संख्या बढ़ाकर 78 कर दी थी। इसके एक साल बाद भी उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button