गैजेट्स

Samsung ने लॉन्च किया 48MP कैमरा वाला Samsung Galaxy F22, जानें कीमत

सैमसंग इंडिया (Samsung India) ने भारत ((India) ) में अपना एक जबर्दस्त स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 लॉन्च किया है। यह आगामी फोन Galaxy F सीरीज़ का चौथा स्मार्टफोन है । कहा जा रहा है कि यह फोन Samsung Galaxy A22 का रीब्रांडेड वर्ज़न है , जो कि इस साल की शुरुआत में यूरोप (Europe) में लॉन्च किया गया था। । Samsung Galaxy F22 में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी है। इस फोन को ग्राहक डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक के दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी ने Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर (Flipkart and Samsung Online Store) से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है। इसकी पहली सेल 13 जुलाई दोपहर 12 बजे की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी इस फोन पर 1000 रुपये का ऑफ भी दे रही है जिसका लाभ प्रीपेड ट्रांजेक्शन (prepaid transaction) पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लिया जा सकता है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स…..

Samsung Galaxy F22 की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Samsung Galaxy F22 एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 है। इसमें 6.4 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 700×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर है। 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy F22 का कैमरा (camera)
इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy F22 की बैटरी (battery)
इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि बॉक्स के साथ 15W का ही चार्जर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ v5, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन का वजन 203 ग्राम है।

Samsung Galaxy F22 की कीमत (price)
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,499 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी F22 स्मार्टफोन डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर ऑप्शन में आया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे होगी। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहक, Flipkart पर प्रीपेड ट्रांजैक्शंस पर 1,000 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button