भोपाल

अब जेपी अस्पताल की नर्स भी हड़ताल पर, डॉक्टर भी उतरे समर्थन में

भोपाल। हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल (Hamidia and Sultania Hospital) की नर्सेस (nurses) का बीते सात दिनों से हड़ताल (strike) पर हैं। मंगलवार से अब जेपी अस्पताल (jp hospital) की नर्सेस भी हड़ताल पर उतर गई हैं।

हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों (junior doctors) ने भी नर्सेस की हड़ताल को समर्थन (support the strike) दिया है।

वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक बेनतीजा रही है। नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) का कहना है कि लिखित में मांगों को पूरा करने का आश्वासन नहीं मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी। मंगलवार को जयप्रकाश जिला अस्पताल की भी 19 नर्से हड़ताल पर चली गई। इससे जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर बुरा असर पड़ सकता है।

हालांकि प्रबंधन का कहना है कि इससे वार्डों में इलाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्रबंधन ने हड़ताल पर जाने वाली नर्सों की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी है।

हमीदिया और सुल्तानियां अस्पताल की 500 मे से 300 के करीब नर्सें हड़ताल पर हैं। हड़ताल को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने एनएचएम की तरफ से नियुक्त नर्सेस और जूनियर डॉक्टरों की ड्यूटी बढ़ाई है।

एसोसिएशन की भोपाल जिला अध्यक्ष कंचन खातरकर (Kanchan Khatarkar) ने बताया कि सोमवार को डीएमई (DME)के साथ बैठक बेनतीजा रही। हमारी मांगों का लिखित जवाब नहीं मिलने तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

वहीं, नर्सेस एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू मेश्राम (Manju Meshram) ने बताया कि कल कोर्ट में सुनवाई हैं। हमें न्यायपालिका (court) पर पूरा भरोसा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button