धर्म

तुलसी की माला शरीर को स्वस्थ्य और मन को शांत रखती है,जानिए गजब के फायदे

हिन्दु संस्कृति में तुलसी (Basil) का अपना विशेष महत्व है। हिन्दू धर्म में तुलसी को माता और देवी का स्वरूप माना गया है । इस पौधे को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का प्रिय माना जाता है इसलिए भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए इसकी पूजा की जाती है। शास्त्रों में तुलसी के कई महत्व बताए गए हैं। सेहत के लिए भी तुलसी का सेवन काफी फायदेमंद है। तुलसी के पत्तों के साथ-साथ तुलसी के तने से अर्थात तुलसी की टहनियों से माला भी तैयार की जाती है। ऐसा बताया जाता है कि तुलसी की माला (Basil Rosary) धारण करने पर विशेष लाभ मिलता है। इस माला को धारण करने के कई फायदे होते हैं। मान्यता है कि तुलसी की माला पहनने से मानसिक शांति (Mental Peace) मिलती है। इसे गले में पहनने से जरूरी एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स (acupressure points) पर प्रेशर पड़ता है।

तुलसी की माला पहनने से ना केवल शरीर बल्कि मन और आत्मा भी पवित्र होते हैं। यह भी माना जाता है कि इसके औषधीय गुण (medicinal properties) भी तुलसी की माला पहनने से शरीर को प्राप्त होते हैं। तुलसी की माला पहनने से कई प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि तुलसी की माला से जाप करने से आप श्रीहरि के और करीब पहुंचते हैं। इसलिए आप भी तुलसी की माला धारण कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्यों पहननी चाहिए तुलसी की माला।

तुलसी की माला पहनने के फायदे
गले में तुलसी की माला पहनने से मन और आत्मा, दोनों में शुद्धता आती है।
इसे धारण करने से मनुष्य की आध्यात्मिक उन्नति (spiritual progress) होती है, जिससे वह स्वयं को ईश्वर के करीब महसूस करता है।
तुलसी की माला पहनने से मान-प्रतिष्ठा और सौभाग्य प्राप्त होता है।
इसे पहनने से मन में सकारात्मकता (positivity) का विकास होता है।
तुलसी की माला पहनने से मानसिक शांति प्राप्त होती है।
यह माला धारण करने से दिमाग और शरीर आपस में जुड़ा रहता है।
इससे हमारे शरीर के कुछ महत्वपूर्ण एक्यूप्रेशर पॉइंटस पर दबाव बनता है, जिससे मानसिक तनाव को दूर करने में सहायता मिलती है।

ब्‍लड प्रेशर रहता है कंट्रोल में
तुलसी एक अद्‍भुत औषधि है जिससे ब्लड प्रेशर व डाइजेशन (blood pressure and digestion) बेहतर होता है। तुलसी को धारण करने से शरीर में विद्युतशक्ति (Electric power) का प्रवाह बढ़ता है । गले में तुलसी की माला पहनने से विद्युत तरंगे (electric waves) निकलती हैं जो ब्‍लड सर्कुलेशन (blood circulation) में रुकावट नहीं आने देती हैं। इसके अलावा मलेरिया (Malaria) तथा अन्य प्रकार के बुखारों में तुलसी बहुत फायदेमंद होती है।

पीलिया में फायदेमंद
पीलिया (Jaundice) में तुलसी की माला पहनना हेल्‍थ के लिए अच्‍छा माना जाता है। मान्यता है कि तुलसी की माला में इतनी शक्ति होती है कि वह शरीर से पीलिया के रोग को जल्दी खत्म कर देती है। ऐसा कहा जाता है कि कॉटन के सफेद धागे में तुलसी की लकड़ी बांध कर पहना जाए तो पीलिया का रोग जल्दी से कम हो जाता है और व्यक्ति स्वस्थ होने लगता है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए