
इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में मंगलवार को अजीब मामला आया। माता-पिता के बीच सो रहा ढाई महीने का बच्चा सुबह मृत मिला। परिजन हॉस्पिटल लेकर गए तो वहाँ डॉक्टरों में ज्योंही बच्चे का पोस्टमार्टम कराने का कहा, वैसे ही माता-पिता बच्चे का शव लेकर भाग गए।
जानकारी के मुताबिक जल्ला कॉलोनी निवासी तौफिक सुबह करीब 8 बजे अपने ढाई माह के बेटे असराल को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। तौफीक के साथ उसका दोस्त साहिल भी आया था। तौफीक ने डॉक्टरों को बताया कि उसके बेटे की सांसें नहीं चल रही हैं। केजुअल्टी विभाग से डॉक्टरों ने बच्चे को इमरजेंसी वार्ड भेज दिया। डॉक्टरों ने दम घुटने से मौत की आशंका जताई। तौफिक ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया और शव को साथ ले जाने लगा। अस्पताल की सिक्योरिटी और नर्सिंग स्टॉफ ने उन्हें रोका तो तौफिक के साथ आए उसके दोस्त साहिल ने चाकू निकालकर धमकाया। हालाँकि चाकू निकालने की पुष्टि नहीं हुई। बाद में वे शव लेकर चले गए।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
अस्पताल प्रबंधन ने खजराना पुलिस को घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने घर पहुँचकर शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। बच्चे के माता-पिता से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सुबह 6.30 बजे बच्चे ने मां का दूध पीया था। इसके बाद उसके मुंह से खून निकलने लगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा।