धर्म

घर में हनुमानजी की तस्वीर लगाएं,जीवन में तरक्की और खुशहाली लाएं

श्री हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अजर-अमर हैं इसलिए वे हर युग में रहते हैं। हनुमानजी (Hanuman ji) की भक्ति से चमत्कारिक रूप से संकट खत्म होकर भक्त को शांति और सुख प्राप्त होता है। हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता भी माना जाता है। हम सभी के पूजा घर में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर जरूर होती है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर आप वास्तु के नियमों के अनुसार हनुमान जी का चित्र घर में रखें तो सुख-शांति के साथ ही तरक्की भी मिल सकती है। आप भी हनुमानजी के भक्त हैं तो घर में हनुमानजी के चित्र कहां और किस प्रकार के लगाएं यह जानना जरूरी है।

घर में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखी जाए तो घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी (Negative energy) को खत्म करने में मदद मिल सकती है। जिस घर में हनुमानजी का चित्र होता है, वहां मंगल, शनि, पितृ और भूतादि का दोष नहीं रहता। हनुमानजी के भक्त हैं तो घर में हनुमानजी के चित्र कहां और किस प्रकार से लगाएं यह जानना जरूरी है। आइए जानते हैं श्री हनुमानजी के चित्र लगाने के कुछ नियम…….

किस दिशा में लगाएं श्री हनुमानजी का चित्र
हनुमानजी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा (South direction) की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। यह चित्र बैठी मुद्रा में लाल रंग का होना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी का चित्र इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है। हनुमानजी का चित्र लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी ताकत हनुमानजी का चित्र देखकर लौट जाती है। इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है।

पंचमुखी हनुमान जी
पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या चित्र जिस घर में होता है वहां तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधाएं अपने आप दूर हो जाती हैं और धन-संपदा में बढ़ोतरी होती है। साथ ही घर के मुख्य द्वार (The main door of the house) पर पंचमुखी हनुमान जी का चित्र लगाने से किसी भी तरह की बुरी शक्ति का प्रवेश घर में नहीं होता।

प्रभु श्रीराम के चरणों में बैठे हनुमान जी
परिवार के सभी सदस्यों के बीच आपसी प्यार और विश्वास बना रहे और सभी सदस्यों के मन में धार्मिक भावना बनाए रखने के लिए घर में प्रभु श्री राम (Prabhu Shriram) के चरणों में बैठे हनुमान जी की तस्वीर या फिर श्रीराम की आराधना या कीर्तन करते हुए हनुमान जी की तस्वीर जरूर लगाएं. घर में ऐसे चित्र लगाना शुभ माना जाता है।

पर्वत उठाते हुए हनुमान जी
अगर आपके घर में पर्वत उठाते हुए हनुमान जी का चित्र है तो आपमें और परिवार के सदस्यों में साहस और विश्वास (Courage and faith) की कभी कमी नहीं होगी और आप हर परिस्थिति का डटकर सामने करेंगे। इसके अलावा अगर आपके घर में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर है तो आपको उन्नति, तरक्की और सफलता अवश्य मिलेगी।

श्रीराम दरबार का फोटो
बैठक रूम (Living room) में आप श्रीराम दरबार का फोटो लगाएं, जहां हनुमानजी प्रभु श्रीरामजी के चरणों में बैठे हुए हैं। इसके अलावा बैठक रूम में पंचमुखी हनुमानजी का चित्र, पर्वत उठाते हुए हनुमानजी का चित्र या श्रीराम भजन करते हुए हनुमानजी का चित्र लगा सकते हैं।

शयनकक्ष में न लगाएं हनुमान
शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी हैं और इसी वजह से उनका चित्र शयनकक्ष (Bedroom) में न रखकर घर के मंदिर में या किसी अन्य पवित्र स्थान पर रखना शुभ रहता है। शयनकक्ष में रखना अशुभ है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button