ताज़ा ख़बरवायरलविदेश

भारत से पाकिस्तान गई अंजू को बच्चों के साथ अपनाने को तैयार है नसरुल्ला,बोला-उसके साथ भारत आने को भी तैयार हूं…

नसरुल्ला का कहना है कि वो अंजू से बहुत प्यार करता है औऱ उसके लिए भारत आने को भी राजी है। इतना ही नहीं नसरुल्ला का ये भी कहना है कि अगर अंजू उससे शादी नहीं भी करती है तब भी वह उससे प्यार करता रहेगा।

नई दिल्ली : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के बाद अब भारत से पाकिस्तान गई अंजू की हर जगह चर्चा हो रही है। सीमा को सचिन ने उसके चार बच्चों के साथ अपनाया है। अब ऐसे में खबर आ रही है कि नसरुल्ला भी अंजू को उसके बच्चों के साथ अपनाने को राजी हैं। हालांकि दोनों का कहना है कि अभी उन्हें शादी नहीं करनी है। नसरुल्ला ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये अंजू से 2019 में जुड़ा था और तब से लेकर अब तक दोनों के बीच गहरी दोस्ती रही है। वे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं। नसरुल्ला का कहना है कि वो अंजू से बहुत प्यार करता है औऱ उसके लिए भारत आने को भी राजी है। इतना ही नहीं नसरुल्ला का ये भी कहना है कि अगर अंजू उससे शादी नहीं भी करती है तब भी वह उससे प्यार करता रहेगा।

20 अगस्त को एक्सपायर होगा अंजू का वीजा

अंजू का वीजा 20 अगस्त को एक्सपायर हो रहा है। वो उससे पहले भारत लौट जाएगी। नसरुल्ला का कहना है कि उसे पता है कि अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। फिर भी वो अंजू से शादी करने को तैयार है, अगर अंजू चाहेगी तो। अंजू अगर उससे शादी नहीं करना चाहती तो वो उसमें भी खुश है। नसरुल्ला ने आगे बताया कि उसने अंजू को पाकिस्तान की कई जगह घुमाया है। अंजू को पाकिस्तान काफी पसंद आया। वो बिल्कुल सेफ है। इसके साथ ही पुलिस ने उसे सिक्योरिटी भी दी है। वीजा एक्सपायर होने से पहले ही अंजू भारत लौट जाएगी। अंजू के दोस्त नसरुल्ला ने कहा, ”मैं जानता हूं कि अंजू के दो बच्चे हैं। मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं। मैं उन्हें भी अपनाने को तैयार हूं। अंजू जहां चाहेगी मैं उसके साथ वहीं रहने को तैयार हूं। चाहे वो पाकिस्तान हो, भारत हो या फिर कोई और जगह।”

अंजू के बारे में न फैलाई जाए गलत अफवाह-नसरुल्ला

इसी के साथ नसरुल्ला ने कहा, ”अंजू इन दिनों मेरे ही घर में है। यहां वो मेरी मां और बहनों के साथ अलग कमरे में रह रही है। मैंने ही उसका वीजा बनवाने में मदद भी की थी।  जो लोग कह रहे हैं कि अंजू और मैं सगाई करने वाले हैं तो ये बिल्कुल गलत है। हमारा फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है। अभी वो सिर्फ घूमने के इरादे से यहां आई है। इसलिए उसके बारे में गलत अफवाह न फैलाई जाए।”

20 अगस्त से पहले भारत लौटेगी अंजू

इसी बीच पाकिस्तान पुलिस के हवाले से पता चला है कि नसरुल्ला ने एक एफिडेविट बनाकर उन्हें दिया है। नसरुल्ला द्वारा दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी (अंजू और नसरुल्ला) दोस्ती में कोई प्रेम संबंध नहीं है और अंजू 20 अगस्त से पहले भारत लौट जाएगी। हलफनामे में यह भी कहा गया है कि वह अपर डीर जिले से बाहर नहीं जाएगी। अपर डीर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर (डीपीओ) मुश्ताक खान ने कहा, वह अपने वीजा दस्तावेजों के अनुसार निश्चित रूप से 20 अगस्त तक वापस जाएगी। खान ने रविवार को अपने ऑफिस में अंजू का साक्षात्कार लिया और उसके यात्रा दस्तावेजों की जांच की। जिसके आधार पर उसे अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया। वहीं, नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग से भेजे गए आंतरिक मंत्रालय के एक आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को 30 दिन का वीजा देने का निर्णय लिया गया है, जो केवल अपर डीर के लिए वैध है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button