ताज़ा ख़बरभोपालमध्यप्रदेश

MP की सभी 29 सीटें जीतेगी BJP, RPI चीफ ने किया दावा: कांग्रेस-इंडी गठबंधन पर भी जमकर बरसे अठावले

भोपाल। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के अध्यक्ष और मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले शुक्रवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे। राजधानी भोपाल पहुंचकर अठावले ने भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने जहां कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। वहीं उन्होंने दावा कि किया की मप्र की सभी 29 सीटें भाजपा जीतेगी। आरपीआई चीफ ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में पोल था कि बीजेपी सरकार नहीं आएगी, लेकिन सभी रिकार्ड तोड़ बीजेपी एमपी में आई। लोकसभा चुनाव में हम 29 के 29 सीट जीतेंगे। विपक्ष की 12 बजाने के लिए हम तैयार हैं।

मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहब को जन्म देने वाला एमपी है। कांग्रेस के हाथ में जब सत्ता थी तब भी महू में बाबा साहेब को सम्मान नहीं मिला। बीजेपी सरकार में महू में बाबा साहब का तीर्थ बना। बाबा साहब को दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए कांग्रेस ने जगह नहीं दी। महाराष्ट्र के दादर में अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने कहा कि संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन के रूप में दिल्ली में 26, अलीपुर रोड के जिस बंगले में बाबा साहब ने देश के संविधान की रचना की, वहां पर बाबा साहब का स्मारक बनाने की मांग दलित समाज की ओर से लगातार की जाती रही, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने ध्यान नहीं दिया।

पीएम मोदी ने बाबा साहब का बनवाया भव्य स्मारक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की सरकार बनते ही वहां 350 करोड़ रुपयों की लागत से बाबा साहब का भव्य स्मारक बनवाया है। आठवले ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने तो बाबा साहब के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में जमीन तक नहीं दी थी। इसलिए उनका अंतिम संस्कार मुंबई के दादर में चैत्य भूमि पर किया गया। यहां हर साल बाबा साहब के जन्मदिवस और परिनिर्वाण दिवस पर लाखों लोग आते हैं, जिसे देखते हुए यह स्थान काफी छोटा पड़ता था। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पास में स्थित मिल की जमीन का अधिग्रहण किया गया और अब यहां पर बाबा का 350 फीट ऊंचा भव्य स्टेच्यू बन रहा है।

विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा
आठवले ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कहते है कि लोकतंत्र खतरे में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक तरीके से देश को चला रहे हैं और लोकतंत्र नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन खतरे में है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के लोग मोदी जी के बारे में उल्टी-सीधी बातें बोलते हैं, गालियां देते रहते हैं। लेकिन ये मोदी जी को जितनी गालियां देंगे, उनके वोट उतने ही बढ़ते हैं। आठवले ने कहा कि 2019 में कांग्रेस ने राफेल विमान खरीदी के नाम पर बखेड़ा किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया था कि राफेल खरीदी में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। इसके बाद राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ी थी।

कानून के अनुसार काम कर रहीं संवैधानिक संस्थाएं
उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी संवैधानिक संस्थाएं है, जो कानून के अनुसार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेने हो या अरविंद केजरीवाल हो, ईडी के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत है। आठवले ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. लोकतंत्र धोखे में बताते हैं. जबकि को कांग्रेस और उनके नेता धोखे में हैं। ऐसा कहना ठीक नहीं है। सिर्फ मोदी को गाली देना, यही कांग्रेस और विपक्ष कर सकता है। उन्होंने कहा, राफेल मामले में रउ ने राहुल को माफी मांगे के लिए कहा था, क्या किया कांग्रेस ने. केजरीवाल के मामले में कहा कि जो गलत करेगा वो जेल में जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी समाज का सम्मान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी वर्ग से है। राजस्थान में ब्राम्हण, मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग और छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री दिया। भाजपा में सबका सम्मान है। ईवीएम पर उठ रहे सवालों को लेकर आठवले ने कहा कि ईवीएम मोदी ने नहीं बनाई. कांग्रेस शासन काल में आई। दिग्विजय सिंह को यह समझना चाहिए. राहुल गांधी समेत जब अन्य कांग्रेसी जीतते हैं तब कुछ नहीं। सोच समझकर बोलने समझने की जरूरत है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button