एसपी ऑफिस में मां-बेटी ने खुद पर डाला पेट्रोल, मचा हड़कंप
रेप के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर की आत्मदाह की कोशिश

ग्वालियर। एसपी ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब रेप की शिकार युवती और उसकी मां ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने मां-बेटी को आग लगाने से पहले पकड़ लिया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष की शिकायत सुनी और उन्हें बहोड़ापुर थाना शिकायत दर्ज कराने के लिए भेजा।
पुलिस के मुताबिक 2019 में युवती को सोनू पारदी नाम का युवक बहला-फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। पीड़िता के परिजन ने आरोपी पक्ष के लोगों पर शादी का दबाब बनाने का आरोप लगाया। पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तब ये आत्मघाती कदम उठाने का निर्णय लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर कुछ दिन बाद युवती को दस्तयाब भी कर लिया था। पीड़िता के परिजन का आरोप है कि इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग पीड़िता के साथ आरोपी की शादी कराने का दबाब बना रहे थे। पीड़िता के भाई का कहना है कि वह पेशे से मजदूर है और लोडिंग वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन आरोपी पक्ष के लोग उसे काम नहीं करने दे रहे हैं। वह लगातार उसको धमका रहे हैं। पिछले दिनों आरोपी पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की थी।