प्रमुख खबरें

दिनभर किस कोशिश में जुटे हैं राजभर

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर राजनीतिक पार्टियां (political parties) सत्ता पाने के लिए अभी समीकरण साधने में जुट गई हैं। भाजपा को दूसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए छोटी-छोटी पार्टियां गठजोड़ करने में जुटी हुई हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Bharatiya Samaj Party chief Om Prakash Rajbhar) ने असदुद्दीन ओवैसी की आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (Asaduddin Owaisi’s All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के साथ मिलकर एक नया भागीदारी संकल्प मोर्चा (Partnership Resolution Front) बनाया है। इसी भागीदारी संकल्प मोर्चे में अब राजभर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को लाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि आप को मोर्चे में शामिल करने के लिए राजभर इसी हफ्ते आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convenor Arvind Kejriwal) से मुलाकात कर सकते हैं। अब कयास यह लग रहा है कि क्या ओवैसी और केजरीवाल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे? ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम इसी हफ्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे और मोर्चे में शामिल होने की बात भी करेंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी से भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत होगी। केजरीवाल से मुलाकात के दौरान आप सांसद संजय (AAP MP Sanjay) सिंह भी मौजूद रहेंगे।





ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि उनकी पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात हुई थी। इसके बाद उन्होंने स्वयं पहल कर केजरीवाल से फोन पर बातचीत की थी और अब आमने-सामने बैठकर गठबंधन पर निर्णायक फैसला होगा। राजभर ने दावा किया कि इस बार यूपी में छोटे दलों की निर्णायक भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि BJP को मजबूरन अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) को केंद्रीय मंत्री बनाना पड़ा और संजय निषाद (Sanjay Nishad) को साथ रखना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) भी छोटे दलों से गठबंधन की बात कर रहे हैं।

BJP को रोकना एआईएमआईएम का मकसद
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (AIMIM state president Shaukat Ali) ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में 8 पार्टियां शामिल हैं। इस मोर्चा के संयोजक ओम प्रकाश राजभर हैं और यूपी में वो एक मजबूत गठबंधन बनाने में जुटे हैं। यूपी में हमारा लक्ष्य बीजेपी को सत्ता में आने से हरहाल में रोकने है। ऐसे में भागीदारी मोर्चा के साथ अरविंद केजरीवाल आते हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन इस फैसला हमें नहीं बल्कि ओम प्रकाश राजभर को करना है। केजरीवाल के साथ चुनावी मंच शेयर करने की बात है तो इस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी फैसला करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button