ताज़ा ख़बर

ममता बोलीं- कोरोना संकट मोदी की देन, वैक्सीन की कीमत पर भी केन्द्र को घेरा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आज छठे चरण की 43 सीटों (43 seats) पर मतदान हो रहा है। उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सातवें दौर के सीटों के लिए होने वाले चुनावी प्रचार (Election campaign) में जुटी हुई हैं। उन्होंने आज दक्षिण दिनाजपुर में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) के मुद्दे पर भाजपा पर हमला करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को कोरोना (Corona) महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराया। इतना ही नहीं ममता ने वैक्सीन के दामों को लेकर भी केंद्र सरकार (central government) को घेरा।

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि बंगाल से लेकर देश भर में आज जो कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले बढ़े है वो नरेंद्र मोदी के चलते हुए हैं। इतना ही उन्होंने कहा कि कोरोना से जो मौतें हो रही हैं, जिम्मेदार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हैं। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने कहा कि क्यों 6 महीने पहले सभी को वैक्सीन दी गई। केंद्र सरकार अभी तक वैक्सीन क्यों छुपा कर रखे हुए थी। उन्होंने कहा कि केंद्र से हमने जब वैक्सीन मांगी तो मना कर दिया गया जबकि वैक्सीन (vaccine) के लिए रुपए देने के लिए भी तैयार हूं। इसके बाद भी क्यों बंगाल को वैक्सीन (vaccine)नहीं मिल रही।





ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि बीजेपी राजनीतिक तौर पर एक देश एक चुनाव (One election), एक पार्टी (oneParty) , एक पॉलिटिशियन (One politician) की बात करती है, लेकिन वैक्सीन (vaccine) के समय में 1 वैक्सीन और अलग-अलग दाम पर बेचा जा रहा है। देश में क्यों नहीं वन वैक्सीन (vaccine) वन प्राइस (One price) होना चाहिए। क्यों केंद्र खरीदे तो डेढ़ सौ रुपए और राज्य खरीदे तो 400 रुपए। ये राज्यों के साथ भेदभाव नहीं तो क्या है। ममता ने मांग उठाई कि वैक्सीन आपातकालीन (emergency) है और सभी को एक ही दाम पर मिलनी चाहिए और वैसे तो इसे मुफ्त में देना चाहिए।





बता दें कि केंद्र सरकार (central government) ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन (vaccine)एक मई से लगाने की अनुमति दी है। मोदी सरकार ने टीकाकरण अभियान में ढील देते हुए राज्यों, निजी अस्पतालों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधे टीका निमार्ताओं से खुराक खरीदने की भी अनुमति दी है। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिख कर कहा कि केंद्र की टीकाकरण नीति (Vaccination policy) खोखली है। उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 (COVID-19) महामारी के मामले बढ़ रहे हैं तब केंद्र ने खाली हो-हल्ले की तिकड़म अपना ली।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button