ताज़ा ख़बर

सोनिया ने केन्द्र की वैक्सीन पॉलिसी पर उठाए सवाल, पीएम मोदी को लिखा पत्र

  • कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- सरकार इस तरह की मुनाफाखोरी को कैसे इजाजत दे सकती है

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) जहां एक तरफ तबाही मचा रखा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) के नए चरण (New stages) की शुरूआत से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) द्वारा एक दिन पहले अपनी कोविशील्ड वैक्सीन (Covshield vaccine) के दाम तय कर दिए हैं, इसमें केंद्र और राज्य सरकार के लिए अलग-अलग दाम तय किए गए हैं। अब इसी मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है और केंद्र सरकार की वैक्सीन पॉलिसी (Vaccine policy) पर सवाल खड़े किए हैं।

सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि जब इस वक्त अस्पतालों में बेड्स, दवाई, आॅक्सीजन (Beds, medicine, oxygen) की कमी है, ऐसे वक्त में सरकार इस तरह की मुनाफाखोरी (Profiteering) की इजाजत कैसे दे सकती है। सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने केंद्र सरकार (central government) और राज्य सरकार (State  government) के लिए वैक्सीन (Vaccine)  के अलग-अलग दाम तय किए हैं, इसे सीधा बोझ आम इंसान पर पड़ेगा।





सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा है कि राज्य सरकारों पर संकट बढ़ेगा और आम आदमी को वैक्सीन (Vaccine) के लिए अधिक पैसा देना होगा। ऐसे में एक ही वैक्सीन निर्माता (Vaccine maker) तीन तरह के रेट कैसे तय कर सकता है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  ने अपील की है कि केंद्र सरकार (central government) को अपनी इस नीति को तुरंत वापस लेना चाहिए, ताकि 18 साल से अधिक उम्र के लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवा सकें।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन (Vaccination)  के नए चरण का ऐलान किया है, उसके तहत राज्य सरकार, प्राइवेट अस्पताल (Private hospital) सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन ले सकेंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ने बीते दिन अपनी जो रेट लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक राज्य सरकार को 400 रुपये प्रति डोज, प्राइवेट अस्पताल (Private hospital) को 600 रुपये प्रति डोज और केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: ममता बोलीं- कोरोना संकट मोदी की देन, वैक्सीन की कीमत पर भी केन्द्र को घेरा

अन्य नेताओं ने भी उठाया सवाल
कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दलों (Political parties) ने भी वैक्सीन (vaccine) के अलग-अलग दाम पर सवाल खड़े किए हैं। सुपरस्टार और नेता कमल हासन (Kamala hasan) ने कहा है कि ऐसे संकट के वक्त में केंद्र सरकार (central government) ने वैक्सीन के दाम बढ़ा दिए हैं, ये शर्मनाक है और लोगों पर अधिक बोझ बढ़ाने जैसा है। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने पीएम मोदी को ट्वीट कर लिखा है कि हजारों लोग आज कह रहे हैं हम सांस नहीं ले पा रहे हैं, धैर्य बनाए रखने के लिए आॅक्सीजन (Oxygen) की जरूरत है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button