ताज़ा ख़बर

रणनीति: संवाददाता सम्मेलनों के सहारे महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

ताजा खबर : नयी दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर और खाद्य सामग्रियों की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी के हाल बेहाल होते जा रहे हैं। बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाते हुए प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस आगामी 15 जुलाई तक देश के 23 शहरों में संवाददाता सम्मेलनों का आयोजन करेगी। इन संवाददाता सम्मेलनों को पार्टी के शीर्ष नेता और प्रवक्ता संबोधित करेंगे और इनमें महंगाई के कारण जनता का पेश आ रही मुश्किलों का उल्लेख करने के साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों को भी उजागर करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम दिल्ली, कलमनाथ लखनऊ, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नागपुर में मीडिया से बातचीत करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इनके अलावा मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट और पार्टी के कई अन्य नेता एवं प्रवक्ता अलग अलग शहरों में संवाददाता सम्मेलन संबोधित करेंगे।





उधर, महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकर पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार के एक दिन बाद ही सीएनजी, पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया। आज देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये और 90 रुपये के पार चला गया है। भूख घरों के दहलीज पर खड़ी है, लेकिन सरकार को आम लोगों की चिंता नहीं है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button