ज्योतिष

Wind Chime लगाने से घर में आएगी सुख-समृद्धि ,जानें किस दिशा में मिलते हैं क्या परिणाम

अपने घर को सजाने के लिए लोग कई तरह की चीजें लगाते हैं। ताकि घर और भी खूबसूरत नजर आए। वास्तु के अनुसार, घर में सजाने वाली कई चीजें जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव डालती हैं। जिसका इफेक्ट वहां रहने वाले परिवार के हर सदस्य पर पड़ता है। वास्तु शास्त्र (Vastu) में घर में विंड चाइम (Wind Chime) लगाने के बारे में कई बातें कही गई हैं। विंड चाइम्स को बेहद शुभ, समृद्धिकारक और वास्तुदोष दूर करने वाला माना गया है।कहा जाता है कि इसका असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मगर इसे सही लगाने से पहले सही जगह पर इसकी छड़ियों की मात्रा का खास ध्यान देने की जरूरत होती है।अगर आप चाहते हैं कि विंड चाइम आपके लिए गुडलक और तरक्की लेकर आए तो ध्यान रखें कि इससे निकलने वाली आवाज सुमधुर हो जो घर के सभी सदस्यों को अच्छी लगे।आइए आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार कैसे विंड चाइम लगाने से आपकी और आपके घर की किस्मत (Luck) बदल सकती है।

किस दिशा में रखें विंड चाइम
विंड चाइम कई तरह के आते है जैसे लकड़ी, लोहे आदि, लेकिन इसे घर में लटकाने के लिए आपको इसका सही दिशा ज्ञान होना जरूरी है। घर की पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और उत्तर दिशा में टांगने के लिए धातु से बने विंड चाइम सही रहते हैं जबकि पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण दिशा के लिए लकड़ी और दक्षिण-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी और मध्य दिशा के लिए मिट्टी के बने विंड चाइम बेस्ट हैं।

वास्तुदोष दूर करने के लिए
घर का वास्तु खराब होने से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए घर के प्रवेश द्वार के पास चार छड़ी वाली विंड चाइम लगाना शुभ माना जाता है। आप इसे दरवाजे के परदे के साथ पास भी लटका सकती है। इसके हिलने से मधुर ध्वनि का संचार होगा। ऐसे में घर में साकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा।

विंड चाइम की आवाज कहती है बहुत कुछ
विंड चाइम का लक उससे निकलने वाली आवाज़ पर निर्भर करता है। अगर आप चाहते है विंड चाइम आपके लिए गुडलक और तरक्की लाए तो ध्यान रखें कि विंड चाइम से निकलने वाली आवाज मीठी हो जो कानों को सुनने में अच्छी लगे। बिना आवाज़ वाला या कर्कश ध्वनि वाला विंड चाइम किसी काम का नहीं।

बैडलक खत्म करता है विंड चाइम
विंड चाइम को आप सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि ऑफिस या दुकान में भी लगा सकते हैं। फेंगशुई के अनुसार, घर या दुकान की नकारात्मकता यानी बैडलक खत्म कर गुडलक बढ़ाने के लिए 7 या 8 रॉड वाली विंड चाइम लगाना सबसे अच्छा माना जाता है।

रिश्तों में बढ़ाएंगे मजबूती
जिन घरों में अक्सर तनाव व लड़ाई-झगड़े रहते हैं उन्हें नौ छड़ी वाली विंड चाइम लगानी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही निराशा व उदासीनता धीरे-धीरे दूर होकर घर में खुशहाली का वास होता है।

कहां कितनी छड़ वाली हो विंडचाइम
मुख्य द्वार
यदि प्रवेश द्वार के पास कोई वास्तुदोष है तो उसके निवारण के लिए चार छड़ी वाली विंड चाइम मेनगेट पर लगानी चाहिए। इसे दरवाज़े पर परदे के पास इस प्रकार लटकाना चाहिए ताकि आने-जाने से हिलकर यह मधुर ध्वनि उत्पन्न कर सके। इससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा के स्तर में वृद्धि होती है।

स्टडी रूम
बीमारियों से बचने के लिए एवं अध्ययन कक्ष के वास्तु दोष को दूर करने के लिए पांच छड़ वाली विंडचाइम लगाना बेहतर विकल्प है इससे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। इसी प्रकार यदि आपके बच्चे लापरवाह हैं और मनमर्ज़ी करते हों तो उनके कमरे में छह रॉड वाली विंड चाइम लटकाने से लाभ मिलेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button