खेल

लियोनल मेसी का सपना साकार, ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना ने कोपा कप पर किया कब्जा

खेल : नई दिल्ली। एंजेल डी मारिया (Angel Di Maria) के इकलौते गोल के दम पर अर्जेंटीना (Argentina) ने कोपा अमेरिका कप 2021 (Copa America Cup 2021) के फाइनल मुकाबले (final match) में ब्राजील (Brazil) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया हे। अर्जेंटीना ने 28 साल बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके साथ ही लियोनल मेसी (Lionel Messi) का सपना भी साकार हो गया। मेसी के इंटरनेशनल करियर (international career) का यह पहला मेजर खिताब है।

आज खेले गए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की ओर से डी मारिया ने मैच के 22वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। अर्जेंटीना ने पिछली बार 1993 में यह खिताब जीता था। स्टार स्ट्राइकर (star striker) लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीनी टीम 2015 और 2016 में 2 बार फाइनल में पहुंच चुकी थी, लेकिन जीत नहीं सकी थी।

कोपा अमेरिका का फाइनल अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच काफी कड़ा रहा। शुरूआती दौर में ही अर्जेंटीना ने ब्राजील पर बढ़त बना ली थी। अर्जेंटीना की ओर से स्टार स्ट्राइकर डि मारिया ने आखिरी चरण में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी और वही आखिरी दौर तक निर्णायक साबित हुई। ब्राजील के खिलाड़ी काफी कोशिशों के बाद भी बराबरी करने में नाकाम रहे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button