प्रमुख खबरें

अनंतनाग में लश्कर कमांडर समेत 3 आतंकवादियों का सफाया

प्रमुख खबरें: श्रीनगर। देश के सुरक्षाबल (security forces) इन दिनों आतंकियों (terrorists) का सफाया करने में जुटे हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag)  जिले में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा (Organization Lashkar-e-Taiba) के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

इनमें से एक लश्कर का कमांडर (commander) था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) में अनंतनाग जिले के रानीपुरा इलाके के क्वारीगाम में (In Quarigam of Ranipura area) घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (search operation) शुरू किया।

सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों की मौजूदगी पक्की होने पर उन्हें आत्मसमर्पण (surrender) करने को कहा गया। मगर तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग (firing) कर दी।

सुरक्षा बलों ने इस पर जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई। मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। उन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।





आतंकवादियों की पहचान सदूरा निवासी आरिफ हजाम (arif shaving), उदसू तेलवानी (udsu telwani) अचाबल निवासी बासित राशिद गनाई (Rashid Ganai) और पुलवामा (Pulwama) के करीमाबाद निवासी सुहैल मुश्ताक भट (Suhail Mushtaq Bhat) के रूप में हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक आरिफ हजाम अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर था और वह सितंबर 2018 से आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button