गैजेट्स

भारत में लॉन्च हुए DIZO Star 300 और Star 500, पावरफुल बैटरी और कैमरा से हैं लैस

Realme ने Dizo Star 300 और Dizo Star 500 फीचर फोन को आखिरकार भारत(India) में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स इस फोन का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे। इन दोनों फीचर फोन का डिजाइन आकर्षक है। दोनों फोन में कैमरा दिया गया है। इसके अलावा DIZO Star 300 और DIZO Star 500 में FM रेडियो, कैलेंडर और अलार्म जैसे फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं दोनों डिवाइस पावरफुल बैटरी से लैस हैं। यह Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंग। हालांकि इसमें बस एक चीज मिसिंग है वो है इसकी उपलब्धता कि यह कब से उपलब्ध होगा, इसको लेकर Dizo Star 300 और Dizo Star 500 के पेज पर सिर्फ Coming Soon लिखा हुआ है। ये दोनों स्मार्टफोन्स 2G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

Dizo Star 300 के स्पेसिफिकेशन और कीमत (Specifications and price)
कंपनी ने इस फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन के तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है और इसकी कीमत 1299 रुपये रखी है। इस फोन में 1.77 इंच का क्वार्टर QVGA डिस्प्ले दिया गया है और यह 26 MHz SC6531E प्रोसेसर से पावर्ड है। इसके साथ इसमें 32MB RAM और 32MB ROM दिया गया है। इसके अलावा इसमें 64GB का माइक्रोएसडी कार्ड लगाने के लिए एक डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया है।
कैमरे की अगर बात करें तो इसके फ्रंट और बैक दोनों में 0.08 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें यूजर्स दो माइक्रो सिम लगा सकते हैं। यह फोन अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, गुजराती, तेलुगु, बंगाली, कन्नड और मलयालम भाषा के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें पावर देने के लिए 2550mAh की बैटरी दी गई है।

Dizo Star 500 के स्पेसिफिकेशंस और कीमत (Specifications and price)
इस फोन में 2.8 इंच का QVGA LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 320X240 पिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 26MHz SC6531E प्रोसेसर 32 MB RAM और 32MB ROM दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके बैक में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगु और गुजराती भाषा सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें 1900mAh की बैटरी दी है और यह ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button