गैजेट्स

48MP रियर कैमरे के साथ Vivo Y51A का नया वेरियंट भारत में हुआ लॉन्च,जानें कीमत

वीवो इंडिया (Vivo India)  ने भारत (India) में अपने Vivo Y51A स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। अब यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी उपलब्ध है । वीवो वाई51ए फोन 5000 mAh की दमदार बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वीवो वाई51ए ( Vivo Y51A) स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिग सपोर्ट दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा , ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो वाई51ए (Vivo Y51A) यह टाइटेनिमय सैफायर और क्रिस्टल सिंफनी कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से हो रही है।अभी तक बाजार में  वीवो वाई51ए (Vivo Y51A ) केवल 8 जीबी रैम वेरियंट मौजूद था लेकिन अब कंपनी ने इसका 6 जीबी रैम वेरियंट भी पेश कर दिया है। नए वेरियंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। तो आइए जानते हैं वीवो वाई51ए (Vivo Y51A ) की कीमत और फीचर्स।

Vivo Y51A की स्पेसिफिकेशन (Specification)
फीचर्स की बात करें तो Vivo Y51A में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है जिसकी क्वॉलिटी LCD है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Vivo Y51A बैटरी (battery)
फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, GPS आदि शामिल है. इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन 163.86×75.32×8.38mm और 188 ग्राम वजन के साथ आता है।

Vivo Y51A कैमरा (camera)
Vivo Y51A स्मार्टफोन में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आएगा। फोन वाइड और इमर्सिव व्यू का सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y51A स्मार्टफोन को सुपर नाइट सेल्फी मोड दिया गया है, जो ऑरा स्क्रीन लाइट और एक न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ पेश किया गया है, जिससे रात के वक्त कमाल की फोटो क्लिक की जा सकती हैं। Vivo Y51A स्मार्टफोन में अल्ट्रा स्टेबल वीडियो का सपोर्ट मिलेगा, जो मूविंग ऑब्जेक्ट की कमाल की फोटो क्लिक करेगा।

Vivo Y51A कीमत (price)
Vivo Y51A के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की भारतीय बाजार में कीमत 16,990 रुपये है। इसकी बिक्री वीवो इंडिया ई-स्टोर पर शुरू हो चुकी है. फोन के कलर ऑप्शन्स 8GB मॉडल के समान हैं। बजाज फाइनेंस, IDFC फर्स्ट बैंक, HDB, होम क्रेडिट, TVS क्रेडिट और Zest से जीरो डाउन पेमेंट ऑफर है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button