मध्यप्रदेश

मप्र नहीं रुक रही मौतों की रफ्तार: मई के 28 दिन में 26% हुर्इं मौतें, संक्रमण 3% से नीचे आई

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना (Corona) की रफ्तार में अब लगाम लग चुकी है। नए मरीजों (New patients) की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। मप्र में 20 हजार से ग्राम पंचायतें (Gram panchayats) संक्रमण मुक्त हो चुकी हैं। जबकि 25 जिलों में 10 से कम नए मरीज मिल रहे हैं। इसके साथ ही पिछले सात दिन में संक्रमित मामलों में 43% की गिरावट आई है। वहीं प्रदेश में संक्रमण दर (Infection rate) 3% से नीचे आ गई है। लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या करीब 3.3% बढ़ी है। Corona से अब तक 7,891 मौतें हो चुकी हैं। मई के 28 दिन में 26% मौतें हुई हैं। 27 मई को 63 मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा सागर में 9 मौतें हुईं। जबलपुर व ग्वालियर में 7-7 मौतें दर्ज की गई। रीवा में पिछले 24 घंटे में 25 संक्रमित मिले, लेकिन इस दौरान मरने वालों की संख्या 4 है। भोपाल और इंदौर में भी 4-4 मौतें हुई हैं। प्रदेश में 28 मई को 1854 संक्रमित मिले हैं।

मई में हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा कम होता जा रहा है। Positivity rate 3% से नीचे आ गया है। अस्पतालों में आक्सीजन (Oxygen) की मारामारी भी नहीं है, लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। प्रदेश में सरकारी रिकार्ड (Official record) में अप्रैल में 1720 मौतें होना बताया गया, जबकि मई माह में 28 तारीख तक 2079 मरीजों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में 14 से 20 मई के बीच 32,840 कोरोना केस मिले। इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 481 थी। राहत की बात यह है कि 21 से 28 मई के बीच 7 दिनों में नए संक्रमितों (New infected) की संख्या घटकर 18,585 हो गई। लेकिन चिंताजनक यह है कि कोरोना से मरने वाले 497 हो गए। यानी पिछले 7 दिनों में संक्रमितों की संख्या में 14,255 की कमी आई, जबकि 16 मौतें ज्यादा हुई हैं।





सिर्फ 3 जिलें, जहां 100 के पार मिले नए केस
प्रदेश में इंदौर ,भोपाल और सागर ही ऐसे जिले हैं जहां 100 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर में 526, भोपाल में 389 व जबलपुर में 103 नए संक्रमित मिले हैं।

25 जिलों में 10 या उससे कम केस आए, 20 हजार पंचायतों में एक भी केस नहीं
25 जिलों में 10 से भी कम नए पॉजिटिव केस आए हैं। इसमें बुरहापुर, हरदा, और शाजापुर में पिछले 24 घंटे में 1-1 पॉजिटिव केस मिले हैं। खंडवा में 2, अशोकनगर में 3, आलीराजपुर, गुना व उमरिया में 4-4 केस मिले। प्रदेश की 20 हजार से ज्यादा पंचायतें कोरोना मुक्त हो गई हैं।

एक्टिव केस घटकर 34 हजार 322 हुए
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 34 हजार 322 हो गई है। 25 मई को 5 हजार 796 मरीजों कोरोना को मात देकर रिकवर हुए हैं। जो नए संक्रमितों की संख्या से 3 हजार 942 ज्यादा है। प्रदेश का रिकवरी रेट 9% से ज्यादा हो गया है

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button