गैजेट्स

Poco F3 GT जल्द होगा लॉन्च, पावरफुल Dimensity 1200 प्रोसेसर से होगा लैस

Poco भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F3 GT को लॉन्च करने वाला है। Poco India के ट्विटर अकाउंट पर एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है और इस वीडियो में कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह भारत में जल्द ही Poco F3 GT स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। साथ ही इस वीडियो में यह भी स्पष्ट किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Redmi K40 Game Enhanced Edition का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा।

 

पोको F3 GT में मिल सकते हैं ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Features and Specifications)

फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हो सकता है। पोको का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। कंपनी ने जो टीजर शेयर किया है उसके मुताबिक फोन में प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करेगा। इस फोन में कंपनी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग (Fast charging) के साथ 5,065mAh की बैटरी (battery) ऑफर कर सकती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (Side-mounted fingerprint sensor) से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।

पोको F3 GT की इतनी हो सकती है कीमत (Poco F3 GT can be priced at)
उम्मीद है कि पोको (Poco) F3 GT स्मार्टफोन Redmi K40 गेम एन्हांस्ड एडिशन का रीब्रांडेड वर्जन होगा। इसे चीन में जब लॉन्च किया गया था तो इसके 6GB+128GB मॉडल की कीमत 1,999 CNY (लगभग 22,800 रुपये), 8GB+128GB मॉडल की कीमत 2,199 CNY (लगभग 25,100 रुपये), 8GB+256GB मॉडल की कीमत 2,399 CNY (लगभग 27,400 रुपये), 12GB+128GB मॉडल की कीमत 2,399 CNY (लगभग 27,400 रुपये) जबकि टॉप वैरिएंट 12GB+128GB मॉडल की कीमत 2,699 CNY (लगभग 30,800 रुपये) थी।भारत बाजार में Poco F3 GT की शुरुआती कीमत 30 हजार रुपये के करीब हो सकती है। हालांकि वास्तविक कीमत के लिए लॉन्चिंग तक इंतजार करना पड़ेगा।

पोको F3 GT कैमरा (Poco F3 GT camera)
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा हो सकता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर सकती है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्लैक ड्रेस में चाहिए परफेक्ट लुक तो इस एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ!