मध्यप्रदेश

मप्र स्टार्टअप नीति का पीएम 13 को इंदौर में करेंगे शुभारंभ, शिवराज के साथ 500 प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की स्टार्टअप नीति 13 मई को लांच होने जा रही है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि वह इस कार्यक्रम में वर्चुअली जड़ेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्टार्टअप के 500 प्रतिनिधियों के अलावा 1500 युवा भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा।

यह स्टार्टअप नीति विशेष तौर पर प्रदेश के युवाओं के रोजगारपरक और उद्यमी आइडियाज को पंख देने के लिए तैयार की गई है। मध्य प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी को लेकर जागरूकता लाने के लिए प्रदेश भर में कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार नए उद्योगपति को प्रोत्साहित करने और स्टार्टअप नीति को बढ़ावा देने के उद्देश्य ये स्टार्टअप नीति और कार्यान्वयन योजना – 2022 लेकर आ रही है।

एमएसएमई विभाग के सचिव पी नरहरि ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप नीति लांच के कार्यक्रम के दौरान शहर के स्टार्टअप द्वारा तैयार उत्पाद और सेवाओं को निवेशकों के समक्ष रखा जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में फंडिंग जुटाने की कोशिश भी की जाएगी। एमपी स्टार्टअप पॉलिसी 2022 में एक अहम फीचर जोड़ा जा रहा है, जो है ‘एमपी स्टार्टअप सेंटर’ का कॉन्सेप्ट। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों कई बार इस नीति का जिक्र किया था और वे युवाओं को इसके लिए प्रेरित भी करते रहे थे।

सागर-ग्वालियर में तेजी से हो रहे प्रयास
सागर स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर, स्पार्क ने मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति 2022 को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से प्रयास किए हैं। सागर में शासकीय आईटीआई कॉलेज, एडिना इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायों और स्टार्टअप समुदाय में नीति जागरूकता बूटकैंप और कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं। वहीं ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 18 स्टार्टअप को इनक्यूबेट किया जा रहा है। लगभग 50 स्टार्टअप्स के विचारों को विभाग द्वारा चुना गया है, जिनके लिए 11 मई को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि उनकी जरूरतों को समझा जा सके और ये सुनिश्चत किया जाए कि कैसे इन विचारों को नई स्टार्टअप पॉलिसी के तहत मदद देकर मूर्त रूप दिया जा सके।

इंदौर के एक सफल स्टार्टअप की कहानी
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की अब तक की स्टार्टअप नीति से कई लोगों ने अपने नए आइडियाज को सफल बिजनेस में बदला है। इंदौर की शानू मेहता ने भी इसके तहत काम किया और पति अंकित मेहता के साथ फिनटेक क्षेत्र की कंपनी को एमएमसी कन्वर्ट में बदला। आज उनकी कंपनी अमेरिका की टॉप 500 कंपनीज में 245 नंबर पर है। उनका टर्नओवर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।वे 500 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दे रही हैं। एमंएमसी कन्वर्ट सफल होने पर एमएमसी बुक्स कंपनी खोली जिसमे पूरी तरह से आॅटोमेटेड बुककीपिंग और एकाउंटिंग की जाती है। इसके साथ इनकी एक और कंपनी है जिसके माध्यम से लोग एडमिन या पर्सनल सेक्रेटरी की सुविधा ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button