मध्यप्रदेश

मप्र लाडली लक्ष्मी 2.0 शुरू: शिवराज का ऐलान- चिंता न करें लाडलियां, मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने पर पूरी फीस भरेगी सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना की शुरुआत हो गई। इस योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के लालपरेड ग्राउंड मैदान में किया। लाड़ली लक्ष्मियों से खचाखच भरे मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज ने बड़ी घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी बच्चियों के कॉलेज में एडमिशन लेने पर दो किश्तों में सरकार 25 हजार रुपए देगी। वहीं, कॉलेजों की फीस भी सरकार भरेंगी। लाड़लियों के लिए अच्छा काम करने वाली पंचायतों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने लाड़लियों का फूलों से स्वागत किया। इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी बुक का विमोचन और लाडली ई संवाद एप का भी शुभारंभ किया। साथ ही कुछ लाड़ली बालिकाओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। अब प्रदेश में हर साल दो से 12 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में 42 लाख 14 हजार लाड़ली लक्ष्मियां हैं, जब मैं इन लाड़लियों को देखता हूं तो ऐसा प्रतीत होता है कि मेरा मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा हो गया। उन्होंने पुरानी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था, जब बेटियों को बोझ समझा जाता था। उन्होंने अपने गांव जैत की कहानी सुनाते हुए कि मैं बचपन में देखता था कि मां बेटे को ज्यादा प्यार करती थी। बेटा पैदा होने पर खुशियां मनाई जाती थीं। ढोल बजते थे। बधाई गाई जाती थी और बेटी पैदा होने पर ऐसा लगता था कि आफत आ गई हो।

लाड़ली एप ई-संवाद बनाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लाड़ली एप ई-संवाद बनाया है। जब जरूरत पड़ेगी तब मामा से इसके माध्यम से बात कर पाओगी। उन्होंने माता-पिता से अपील किया कि बेटियों को पढ़ाएं, आगे बढ़ाएंगे। ये आगे बढ़कर इतिहास रचती जाएंगी। बेटियां देश और प्रदेश को आगे बढ़ाएंगी। मुख्यमंत्री ने समारोह में मौजूद लाड़ली लक्ष्मियों का स्वागत पुष्पवर्षा करके किया।

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की फीस भरेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने पर 8 से 7 लाख रुपएये फीस देनी पड़ती है। यह फीस सरकार भरेगी। उन्होंने बेटियों को कहा कि अब तुम फीस की चिंता मत करना। तुम्हारा मामा फीस भरेगा। तुम इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील, अच्छा खिलाड़ी, अच्छा कलाकार, आईएएस और आईपीएस जिस क्षेत्र में जाना चाहती हो जाओ। तुम्हारा मामा तुम्हारे साथ है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा, जहां एक भी बाल विवाह नहीं होगा, बच्चियां कुपोषित नहीं रहेंगी, बालिका अपराध घटित नहीं होगा, शाला में 100 प्रतिशत प्रवेश और टीकाकरण होगा उन्हें लाडली पंचायत घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल 1 मई से 12 मई तक लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा।

93% लोग बेटी को 12वीं के बाद पढ़ाना चाहते हैं
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार बेटी की चाह को लेकर नवविवाहितों एवं किशोर की सोच बेहतर हुई है। हर वर्ग के 99 प्रतिशत लोग बेटी का विवाह 18 वर्ष के बाद कराना चाहते हैं। लगभग 93 प्रतिशत लोग बेटी को 12वीं कक्षा से अधिक पढ़ाना चाहते हैं। ज्यादातर पालक लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की शिक्षा जारी रखना चाहते हैं। 90% से अधिक की सोच में बालिकाओं के जन्म, स्वास्थ्य, खान-पान संबंधी व्यवहारों, शिक्षा, घर में होने वाले व्यवहार एवं विवाह के संबंध में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button