ताज़ा ख़बर

आप जिम्मेदार पोस्ट के बंदे हो, न किसी ने पत्थर मारा और न खरोंच आई: चन्नी ने मोदी पर ऐसे किया हमला

चंडीगढ़। पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur of Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में जो बड़ी चूक (major security lapse) हुई थी, वो मामला अभी भी ठंडा नहीं पड़ा है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है। चरणजीत चन्नी ने पलटवार करते हुए कहा है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं (no security breach) हुई और उन्हें किसी तरह का कोई खतरा नहीं था। चन्नी ने PM पर यह हमला एक रैली के दौरान बोला।

चन्नी ने कहा कि आप इतनी जिम्मेदार पोस्ट के बंदे हो आपके पास कोई बंदा नहीं आया, कोई नारा नही लगा, कोई पत्थर नहीं लगा, कोई खरोंच नहीं आई, कोई गोली नहीं चली (no bullet fired)। कौनसी बात की जान बचा कर आ गए? मैं इस बात पर हैरान हूं। चन्नी ने कहा कि उनकी इंटेलिजेंस (intelligence) ने बताया कि आगे सड़क पर कुछ लोग आकर बैठे हुए हैं। आपको किसी दूसरे रास्ते से या हेलीकॉप्टर से जाना होगा, वो (PM) मुड़ गए और बठिंडा एयरपोर्ट (Bathinda Airport) पर जाकर हमारे वित्त मंत्री से कहते हैं कि जाकर चन्नी जी से कह देना कि मैं जान बचाकर आ गया।

टांडा की रैली में चन्नी बरसे
गुरुवार को पंजाब के टांडा में हुई अपनी रैली में चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पूरे देश में झूठ फैलाया जा रहा है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक हुई थी। उन्होंने कहा, क्या किसी ने पत्थर मार दिया….कोई खरोंच आई…कोई गोली लगी या….किसी ने तेरे खिलाफ नारे लगाए…जो पूरे देश में ये फैलाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की जान को खतरा हो गया। चन्नी ने अपने इस बयान में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेनु और तूसी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।





भाजपा ने किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री के प्रति एक राज्य के मुख्यमंत्री की यह भाषा? कौन से अहंकार और गुरूर में डूबे हुए हैं ये लोग? पीएम के लिए तू, तड़ाक, गोली, बंदूक, पत्थर.. की यह भाषा! प्रधानमंत्री के प्रति ये वही नफरत भरी भाषा और मानसिकता है जिसको गांधी परिवार ने पाला पोसा हुआ है। शर्मनाक!

केंद्र और राज्य में बढ़ती तकरार
इससे पहले भी अपनी सरकार और पुलिस का बचाव करते हुए सीएम चन्नी कह चुके हैं कि पीएम मोदी की सुरक्षा में उनकी तरफ से कोई चूक नहीं हुई थी। उनकी माने तो ऐन वक्त पर पीएम का रूट बदल दिया गया था। उन्हें हवाई मार्ग से जाना था, लेकिन वे सड़क मार्ग से आ गए। अभी के लिए राज्य सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। रिटायर हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में जांच करवाई जा रही है। लेकिन केंद्र इससे संतुष्ट नहीं है। उस कमेटी में पंजाब के गृह मंत्री को भी शामिल किया गया है और केंद्र इसे निष्पक्ष नहीं मान रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने जरूर सुझाव दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों के प्रतिनिधि एक कमेटी का हिस्सा बन सकते हैं जिससे निष्पक्ष जांच संभव रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button