ताज़ा ख़बर

तीसरी लहर का कहर शुरू: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1.42 लाख नए मरीज, घर लौटे सिर्फ 41 हजार

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (third wave) ने भी दूसरी लहर (Second wave) की तरह कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और केरल (Kerala) दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 1 लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक तिहाई से भी कम रही। इस दौरान 41 हजार कोरोना के मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। वहीं, 285 लोगों की मौत (285 people died) हुई है।

इससे पहले शुक्रवार को 1 लाख 17 हजार नए केस दर्ज किए गए थे। 28 दिसंबर के बाद से केसों में इजाफा जारी है। इन 11 दिनों में हर दिन 20 फीसदी ज्यादा नए केस देखने को मिले हैं। यही नहीं इनमें से 4 दिन ऐसे थे, जब कोरोना के नए केसों की ग्रोथ 40 पर्सेंट से ज्यादा की रही। इसके अलावा दो दिन ऐसे भी रहे हैं, जब नए केसों का आंकड़ा बीते कल के मुकाबले 55 फीसदी तक ज्यादा रहे।

भारत में फिलहाल संक्रमण दर (infection rate) 9.28 फीसदी पर पहुंच गई है। यानी हर 100 टेस्ट में 9-10 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। पिछले एक दिन में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 40 हजार 895 रही है, जिसकी वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या अब 4 लाख 72 हजार 169 (Number of active patients is now 4 lakh 72 thousand 169) पर पहुंच गई है। फिलहाल, देश में कोरोना के 4,72,169 एक्टिव मामले हैं. इनके बीच एक अच्छी खबर ये कि देश 150.06 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।





वहीं अकेले महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र में 40,925 नए केस मिले हैं। यह आंकड़ा बीते 238 दिनों में सबसे ज्यादा है। साफ है कि कोरोना की दूसरी लहर के पीक के लेवल तक नए केसों का आंकड़ा अब पहुंचने लगा है। मुंबई में 20,971 नए केस एक ही दिन में मिले हैं, जो कोरोना की शुरूआत से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी बड़ी संख्या में कोरोना केस मिल रहे हैं, जहां दूसरी लहर में कम मामले थे। बीते कई दिनों से नए केसों के मामले में पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर बना हुआ है। शुक्रवार को बंगाल में 18,213 नए केस मिले हैं। इसके अलावा दिल्ली में 17,335 नए मामले पाए गए हैं।

देशभर में ओमिक्रॉन के 3,071 मामले
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) भी लगातार पांव पसार रहा है। देश के 27 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 3,071 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,203 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं यहां 876 केस अब तक मिल चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली में 513 कर्नाटका में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284, गुजरात में 204, तेलंगाना में 123 , तामिलनाडु में 121, हरियाणा में 114, ओडिशा में 60 में से 5, उत्तरप्रदेश में 31 आंध्र प्रदेश में 28 , पश्चिम बंगाल में 27, गोवा में 19 , आसाम में 9, मध्यप्रदेश में 9 मरीज मिल चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button