ताज़ा ख़बर

राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल की सुगबुगाहट तेज, सोनिया से मिल पायटल ने कही यह बात

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत कैबिनेट में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों को ()ashok gehlot cabinet reshuffle and political appointments लेकर हलचलें तेज हो गई है। इन सब बातों को लेकर राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) ने कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी (Congress High Command Sonia Gandhi) से मुलाकात की है। पायटल की हाईकमान से हुई मुलाकात के बाद से अब कयास लगने लगे हैं कि गहलोत के मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल हो जाएगा। इस फेरबदल में सबसे ज्यादा फायदा सचिन पायलट को ही होने वाला है।

सोनिया गांधी मुलाकात करने के बाद जब पायलट बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से कहा कि हमने जो बात पिछले एक साल पहले रखी थी, उस पर अब हाईकमान कार्रवाई करने लगा है। उनसे जब मीडिया ने कैबिनेट फेरबदल में देरी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि देरी जरूर हुई है, लेकिन अब इस बारे में जल्द ही फैसला हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आगे आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में महज कुछ ही महीनें शेष हैं और हम चाहते हैं कि हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ें।





वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट काफी खुश नजर आए। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने एक साल पहले जो समिति बनाई थी, उसका काम पूरा हो गया है। इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की थी। गहलोत ने कहा था कि फेरबदल पर फैसला उन्होंने पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है। गहलोत ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और अजय माकन (Ajay Maken) के साथ भी बैठक की थी। इन मुलाकातों के बाद माना जा रहा है कि गहलोत जल्द फेरबदल कर सकते हैं।

राजस्थान के एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला हो सकता है लागू
पार्टी राजस्थान में एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला लागू कर सकती है। इससे गहलोत सरकार के तीन मंत्री- रघु शर्मा, हरीश चौधरी और डोटासरा को पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। क्योंकि, तीनों मंत्री संगठन में अहम पद संभाल रहे हैं। इन इस्तीफों के बाद मंत्रिमंडल में 12 जगह खाली हो जाएगी। ऐसे में पायलट अपने करीब आधा दर्जन समर्थकों को गहलोत मंत्रिमंडल में जगह दिला सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button