ताज़ा ख़बर

5 करोड़ लेकर भी नहीं दिया टिकट, तेजस्वी-मीसा समेत इन छह पर कोर्ट ने FIR करने का दिया निर्देश

पटना। पारिवारिक कलह (family feud) के बीच अब लालू के छोटे बेटे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। उन पर बड़ा आरोप लगा है कि पांच करोड़ रुपए (five crore rupees) लेकर भी टिकट नहीं दिया। जिसके बाद कोर्ट ने बहन-भाई समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इन छह लोगों में तेजस्वी और मीसा के अलावा के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha), प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर (Rajesh Rathor) और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह (Sadanand Singh) के बेटे शुभानंद मुकेश (Shubhanand Mukesh) शामिल हैं।

टिकट पाने हुई थी यह डील
दरअसल कांग्रेस नेता और अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह (Advocate Sanjeev Kumar Singh ) ने पटना के CJM की अदालत में 18 अगस्त को एक परिवाद दायर किया था। इस केस में उन्होंने खुद को बिहार कांग्रेस का प्रभारी का पर्यवेक्षक बताया था। कांग्रेस नेता संजीव सिंह की तरफ से दायर किए गए इस परिवाद में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के अलावा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, राजेश राठौर को भी आरोपित बनाया गया था। इन पर आरोप था कि इन लोगों ने भागलपुर से लोक सभा का टिकट देने के बदले में 15 जनवरी 2019 को पांच करोड़ रुपये लिए लेकिन टिकट नहीं था।





तेजस्वी ने दी थी जान से मारने की धमकी
संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि टिकट न मिलने पर उन्होंने तेजस्वी यादव से संपर्क किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपों की सुनवाई के बाद सीजेएम विजय किशोर सिंह ने सभी के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए। पटना एसएसपी ने बताया कि अभी तक पुलिस को ऐसा आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश मिलते ही उसका पालन किया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button