प्रमुख खबरें

ओवैसी को बड़ा झटका: साबरमती जेल में बंद इस बाहुबली से मिलने की इच्छा को प्रशासन ने नहीं की पूरी

अहमदाबाद। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (IMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आज से अपने एक दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इससे पहले उनकों बड़ा झटका लगा है। साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में बंद पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद (ateek Ahmed) से मिलने की इच्छा पाले ओवैसी को जेल प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि अतीक अहमद सिर्फ परिवार के सदस्यों या फिर अपने आधिकारिक वकील से मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी आज एक दिन की गुजरात यात्रा पर आ रहे हैं। वे यहां मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के कई नेताओं, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मिलेंगे। इस दौरान उनका अहमदाबाद की सेंट्रल जेल में बंद उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम था। लेकिन अब जेल प्रशासन (Jail authorities) ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। माना जा रहा था कि ओवैसी इस दौरे के जरिए गुजरात से उप्र में वोट साधने की कोशिश करेंगे।





पांच बार विधायक और एक बार सांसद रह चुका है यह बाहुबली
माफिया अतीक अहमद इलाहाबाद पश्चिम सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है जो अभी भी एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा सपा के टिकट पर एक बार फूलपुर लोकसभा सीट (Phulpur Lok Sabha seat) से संसद में भी पहुंचने में सफल रहा है। वहीं अतीक अहमद के ऊपर योगी सरकार की नजर भी टेढ़ी हो गई है। पिछले एक वर्ष से उसके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।

कांग्रेस ने कहा, ओवैसी भाजपा की बी टीम
गुजरात कांग्रेस के विधायक ग्यासुद्दीन शेख (ghyasuddin sheikh) ने इस मुलाकात पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं. वे मुस्लिमों का वोट बांटने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि हाई सिक्योरिटी जेल में बंद अतीक से मिलने के लिए केंद्र, यूपी और गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय से अनुमति की जरूरत है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button