मध्यप्रदेश

नरोत्तम का दिग्गी पर तंज, कहा- देश-द्रोहियों का नेतृत्व कर उन्हें ले जाएं पाकिस्तान, करूंगा मदद

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (senior congress leader) और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) पर बड़ा तंज कसा है। नरोत्तम ने कहा कि उज्जैन में पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में नारेबाजी करने वालों के पक्ष में बयान देने वाले दिग्विजय सिंह साबित कर रहे हैं कि अब तक किस प्रकार से कांग्रेस (Congress) निरंतर तुष्टिकरण की नीति (policy of appeasement)अपनाकर देश में सांप्रदायिक सद्भाव (communal harmony) को बिगाड़ने का काम करती रही है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते दिग्विजय हमेशा ही देश के खिलाफ काम करने वालों के साथ खड़े दिखाई देते हैं। उनसे अनुरोध है कि वह पाकिस्तान समर्थकों (Pakistan supporters) का नेतृत्व कर उन्हें पाकिस्तान ले जाए। इस काम मे मेरी मदद की जरूरत हो तो मैं मदद करने को तैयार हूं।

मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह कह रहे है कि पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगा रहे लोगो पर पुलिस ने गलत कार्यवाही की है। वो लोग पाकिस्तान नही काजी साहब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। दिग्विजय सिंह इन पाक समर्थकों के साथ इसलिए खड़े हो गए क्योंकि वह हमेशा से ही तुष्टिकरण की राजनीति करते आये हैं। भारत ही नही पूरी दुनिया मे आज तक किसी ने काजी साहब जिंदाबाद के नारे नही सुने लेकिन दिग्विजय सिंह ने दिव्य दृष्टि से उन्हें यह नारा लगाते देख भी लिया और सुन भी लिया।

हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों में एकरूपता के कारण भले ही सुनने में गलती हो सकती है लेकिन काजी साहब जिंदाबाद पाकिस्तान जिंदाबाद सुनाई दे , यह हो ही नही सकता। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में तालीबानी सोच (Taliban thinking) व राष्ट्र विरोधी मानसिकता वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इंदौर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गृह विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक विशेष समुदाय का व्यक्ति हिन्दू नाम रखकर चूड़ियां बेच रहा था , जिसके कारण सारा विवाद हुआ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button