गैजेट्स

Alexa पर करें बिग बी Amitabh Bachchan से बातें,आवाज को ऐसे करें एक्टिवेट

Amazon Alexa ने अपने यूजर को बड़ा तोहफा दिया है। बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से अब आप घर बैठे ही गप्पे लड़ा सकते हैं। पिछले साल सितंबर में अमेजन एलेक्सा और अमिताभ बच्चन की पार्टनरशिप हुई थी और अब एक साल बाद अमेजन एलेक्सा को अमिताभ बच्चन की आवाज मिल गई है। दरअसल अमेजन कंपनी ने घोषणा की है कि भारत का पहला सेलिब्रिटी वॉयस फीचरिंग एलेक्सा (Celebrity Voices Featuring Alexa) पर पर अब अमिताभ बच्चन की आवाज में भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने बताया कि Alexa यूजर्स अब अमिताभ बच्चन की आवाज को ईको स्मार्ट डिस्प्ले और स्पीकर्स में जोड़ सकते हैं। अभी कंपनी ने इस फीचर को सिर्फ एंड्रॉयड पर ही एक्टिवेट किया है। यूजर्स अब मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आवाज सुन पाएंगे और वो इसी आवाज में म्यूजिक ऑन करने, अलार्म सेट करने यहां तक की मौसम के अपडेट के लिए भी पूछ पाएंगे। अमिताभ बच्चन ने इस नए भूमिका पर कहा कि वो अपने फैंस से इंटरैक्शन करने के इस नए माध्यम से काफी उत्साहित है और वो अपने फैंस की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि अमेजन एलेक्सा पर अपनी आवाज देने वाले अमिताभ बच्चन देश के पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं। इससे पहले एलेक्सा में 2019 में अमेरिका में पहली बार किसी सेलिब्रिटी की आवाज मिली थी और वो सेलिब्रिटी थे अमेरिकी एक्टर (American actor) और प्रोड्यूसर सैमुअल एल. जैक्सन (Samuel L. jackson)।

ऐसे सुनें ऐमजॉन एलेक्सा में अमिताभ बच्चन की आवाज
पहली बात यह है कि एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। लॉन्चिंग ऑफर के सालान सब्सक्रिप्शन का शुल्क 149 रुपये है, हालांकि वास्तविक शुल्क 299 रुपये है। सेटिंग करने के लिए आपको एलेक्सा से “Alexa, introduce me to Amitabh Bachchan” कहना होगा। उसके बाद आपको पेमेंट करना होगा और फिर एलेक्सा स्पीकर अमिताभ बच्चन की आवाज में बोलने लगेगा। एक बार सेटिंग्स हो जाने के बाद आप एलेक्सा से अमित जी कहकर भी बात कर सकते हैं। अमेजन के मुताबिक आप अमिताभ बच्चन से एलेक्सा के जरिए हंसी-मजाक भी कर सकेंगे और कविताएं-शायरी भी सुन सकेंगे।

बिग बी की आवाज को वेक करने के लिए यूजर एलेक्सा को ‘Alexa, enable Amit Ji wake word’ का कमांड दे सकते हैं। यह यूजर के लिए काफी मजेदार एक्सपीरियंस होगा। इसमें यूजर बिग बी से ‘अमित जी कितने आदमी थे?’ जैसे हंसी-मजाक वाले सवाल भी कर सकते हैं। अगर आप एलेक्सा को कमांड देते हैं कि ‘अमित जी आज मेरा जन्मदिन है’ तो बिग बी आपको अपने खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे। खास बात है कि एलेक्सा में अमित जी की आवाज हिंदी के साथ ही अंग्रेजी में भी आपके सवालों के जवाब देगी।

अभी अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है यह फीचर
एंड्रायड यूजर भी इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने अमेजन ऐप में जाकर अपने माइक को प्रेस करना होगा. पेमेंट के बाद आप अमिताभ बच्चन से इंटरैक्ट कर सकते हैं, इसके लिए आपको बोलना होगा “Amit ji “। इस सब्सक्रिप्शन में आप अमिताभ बच्चन से कई तरह की बात जैसे मनोरंजन, न्यूज, प्रेरक बातें, शॉपिंग, स्मार्ट होम स्किल इत्यादि। आप ज्यादा जानने के लिए “Amit Ji, what can you do ?” बोल सकते हैं। यह फीचर अभी अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है।

न्यूरल वॉइस टेक्नोलॉजी का उपयोग
अमेजन ने न्यूरल वॉइस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है, जिसके चलते अमिताभ बच्चन की आवाज आपको हर उतर में एकदम ओरिजिनल महसूस होगा और इसके लिए अमिताभ बच्चन को हर समय रिकॉर्डिंग की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर में आप अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़े किस्से, मोटिवेशनल कोट्स और उनके पिता की कविता को सुन सकते हैं।

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button