ताज़ा ख़बर

बेदम हुई तीसरी लहर: एक्टिव केस 5 लाख के नीचे, 24 घंटे में मिले सिर्फ 34 हजार नए मरीज

नई दिल्ली। देश में बीते एक सप्ताह से कोरोना महामारी (corona pandemic) का प्रकोप कम होता दिख रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग  (central health department) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,113 नए मामले (34,113 new cases) आए हैं। यही नहीं इस दौरान कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या करीब तीन गुना है। एक दिन में 91,930 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। वहीं 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

देश में आज मिले और ठीक हुए मरीजों के बाद एक्टिव मामलों की संख्या  (number of active cases) 4,78,882 हो गई है। वहीं कुल मरीजों की संख्या 4,26,65,534 पर पहुंच गई है। अब तक देश भर में मिले कुल कोरोना केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत भी तेजी से कम होते हुए 1.12 फीसदी ही रह गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट(recovery rate) में इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 97.68 फीसदी हो गया है। यही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट (daily positivity rate) कम होकर 3.19 फीसदी ही बचा है।

बता दें कि इससे पहले देशभर में रविवार को 44,877 नए केस दर्ज किए गए थे। यह शनिवार से 11 प्रतिशत कम था। रविवार को कोरोना के एक्टिव मामलों में 73,398 की गिरावट दर्ज की गई थी। इस अवधि में 684 मौतें हुई थीं। दरअसल 20 जनवरी के आसपास इसका तीसरी लहर का पीक देखने को मिला था, जब नए केसों का आंकड़ा लगातार 3 लाख के करीब बना हुआ था, लेकिन अब इसमें गिरावट ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं।




 

यूपी और दिल्ली में घटने लगे कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1432 नए कोरोना मरीज मिले हैं और सात मरीजों की मौत हुई है। अब प्रदेश में 14,214 एक्टिव केस बचे हैं। राहत की बात है कि संक्रमण दर घटकर 0.76 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में 2481 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 804 नए मरीज मिले हैं और 12 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.41 फीसदी हो गई है।

इन राज्यों ने खोले स्कूल
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश भर के तमाम राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, यूपी, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत तमाम पाबंदियों को भी समाप्त कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इससे आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिल सकेगी। बीते दो सालों में बाजार में जो गिरावट देखने को मिली है, अब उसकी रिकवरी की उम्मीद आर्थिक जानकारों की ओर से की जा रही है। ऐसे में कोरोना के लगातार घटते केसों ने अर्थव्यवस्था से लेकर अन्य तमाम मामलों में देश की उम्मीद बढ़ाने का काम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button