ताज़ा ख़बर

हम अपनी पसंद-नापंसद देश और संस्थाओं पर कर सकते लागू, जाने हिजाब विवाद पर और क्या बोले योगी

लखलऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में आज सोमवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  (UP Chief Minister Adityanath Yogi) ने कर्नाटक के उडुप्पी में शुरु हुए हिजाब विवाद (hijab controversy) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए योगी ने कहा कि स्कूल में ड्रेस कोड (dress code in school) लागू होनी चाहिए। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या वह प्रदेश में सभी को भगवा पहनने का आदेश दे सकते हैं? उन्होंने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप (Indian system according to the constitution) चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा, ”स्कूल का विषय है, स्कूल के अनुशासन का विषय है। आर्मी में कोई कहेगा कि हम अपने अनुसार चलेंगे, फोर्स में कोई इस प्रकार की बात कहेगा? कहां अनुशासन रह पाएगा। व्यक्तिगत आस्था आपकी अपनी जगह होगी, लेकिन जब संस्थाओं की बात होगी तो हमें संस्था के नियम कानून को हमें मानना होगा।

वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि BJP  उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद वोटर्स ने सपा अध्यक्ष अखिलेश (SP President Akhilesh) और जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) को ठंडा कर दिया है।




 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं। मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना (Ghazwa-e-Hind’s dream) कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारतीय राजनीति के एजेंडे को बदला है। पहले जाति, मत, मजहब और परिवार के इर्द-गिर्द बनी भारत की राजनीतिक व्यवस्था में आज विकास, सुशासन, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं चर्चा का विषय हैं।

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी, 80 फीसदी भाजपा के साथ होंगे और 20 फीसदी हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे। हमने जाति, मत, मजहब की बात नहीं की थी। 80 फीसदी वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20 फीसदी वो लोग जिन्हें हमेशा विरोध करना है।

सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश जी के खानदान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है, क्या ये बीजेपी की सरकार के समय हुआ था? 2013 में तो बीजेपी की सरकार भी नहीं थी। इनके खिलाफ और भी बहुत सारे मामले हैं, क्या ये बीजेपी के कारण हुआ है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button